सोनीपत: 30 अक्टूबर को सोनीपत पुलिस ने भिगान टोल प्लाजा से 10 संदिग्ध युवकों के गिरफ्तार किया था. इस युवकों ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. युवकों ने बताया कि विदेश में बैठे सरगना सोशल मीडिया के जरिए उनका ब्रेनवॉश करते हैं. उन्हें भारत का कानून ना मनाने को कहा जाता है. विदेशों में बैठे सरगना भारत में अलग कम्युनिटी बनाने की फिराक में थे, लेकिन सोनीपत के भिगान टोल पर कहासुनी के बाद इनका पर्दाफाश हो गया. जिसका खुलासा सोनीपत एएसपी मयंक गुप्ता ने किया.
सभी युवकों की पहचान दीपक, अमरदीप, अमित, गजेंद्र, राहुल, बिजेंद्र, विक्रम, टीकम, परविंदर और नीरज के रूप में हुई है. एएसपी मयंक ने बताया कि 30 अक्टूबर को इस युवकों ने नेशनल हाइवे 44 पर स्थित भिगान टोल पर बिना टोल दिए हुए गुजरने की कोशिश की. तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. तब सभी युवक अपनी गाड़ियों से उतर गए और टोल मैनेजर को अगवा करने की कोशिश की. इसकी सूचना मिलने पर सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस कर्मचरियों के साथ भी इन युवकों ने बदसलूकी की.
जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. युवकों ने बताया कि ग्रीस और इंग्लैंड में बैठे सरगना इन सभी से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करते हैं और इन्हें भारत के कानून ना मानने के लिए ब्रेनवॉश करते हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल, 7 हथकड़ी, 5 फर्जी आईकार्ड और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.
अब सोनीपत पुलिस इनके मोबाइलों को खंगाल रही है, ताकि इनकी देश विरोधी गतिविधियों का पता लगाया जा सके. कौन लोग विदेशों से बैठकर इस तरह भारत के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उनतक पहुंचने की कोशिश कर सके. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम के जरिए मिनिस्ट्री ऑफ लॉ नाम की एक संस्था से वीडियो कॉल और चैट के जरिए जुड़ते थे. वहीं से इनका ब्रेनवाश किया गया. पुलिस के हाथ कुछ संदिग्ध नंबर भी लगे हैं. जिन्हें ट्रेस किया जा रहा है.