ETV Bharat / state

सोनीपत में युवक की हत्या, शव पर मिले नुकीले हथियार के निशान

सोनीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. सोनीपत प्रेम नगर में एक मकान में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. पोस्टमार्टम के दौरान युवक के शरीर पर नुकीले हथियार से किए गए वार के कई निशान मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:33 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई जब ककरोई रोड स्थित प्रेम नगर के एक मकान में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. युवक की पहचान इंडियन कॉलोनी निवासी विवेक के रूप में हुई और जब डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम किया तो उसके शरीर पर बर्फ फोड़ने वाले नुकीले हथियार से कई वार किए गए थे. जिसके चलते उसकी मौत हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक युवक इंडियन कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि युवक घर से सामान लेने की बात कहकर गया था. जब उसका शव ककरोई रोड स्थित प्रेम नगर के किसी मकान में मिला तो परिवार वालों को भी अंदाजा नहीं था कि युवक यहां कैसे पहुंचा होगा. मृतक के शव पर बर्फ तोड़ने वाले नुकीले हथियार के कई निशान भी मिले हैं. जिसके चलते उसकी मौत हुई.

मृतक की बहन का कहना है कि पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में दी गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच अभी जारी है.. मृतक की बहन ने कहा कि हमें अपने भाई के कातिलों का पता लगना चाहिए. आखिरकार उसकी हत्या क्यों की गई है. आपको बता दें कि विवेक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था और उसके दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतक में कुत्ते की बेरहमी से पिटाई करने पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, कि ककरोई रोड स्थित प्रेम नगर में एक युवक का शव मिला है. मृतक सोनीपत की इंडियन कॉलोनी का रहने वाला था. पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है, कि उसके शरीर पर बम फोड़ने वाले तेज धार और नुकीले हथियार से वार किए गए हैं. जिसके चलते उसकी मौत हुई है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
आगामी कार्रवाई की जा रही है जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Death : सतीश कौशिक की मौत में नया मोड़, फार्म हाउस से मिलीं संदिग्ध दवाईयां, जांच शुरू

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई जब ककरोई रोड स्थित प्रेम नगर के एक मकान में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. युवक की पहचान इंडियन कॉलोनी निवासी विवेक के रूप में हुई और जब डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम किया तो उसके शरीर पर बर्फ फोड़ने वाले नुकीले हथियार से कई वार किए गए थे. जिसके चलते उसकी मौत हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक युवक इंडियन कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि युवक घर से सामान लेने की बात कहकर गया था. जब उसका शव ककरोई रोड स्थित प्रेम नगर के किसी मकान में मिला तो परिवार वालों को भी अंदाजा नहीं था कि युवक यहां कैसे पहुंचा होगा. मृतक के शव पर बर्फ तोड़ने वाले नुकीले हथियार के कई निशान भी मिले हैं. जिसके चलते उसकी मौत हुई.

मृतक की बहन का कहना है कि पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में दी गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच अभी जारी है.. मृतक की बहन ने कहा कि हमें अपने भाई के कातिलों का पता लगना चाहिए. आखिरकार उसकी हत्या क्यों की गई है. आपको बता दें कि विवेक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था और उसके दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतक में कुत्ते की बेरहमी से पिटाई करने पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, कि ककरोई रोड स्थित प्रेम नगर में एक युवक का शव मिला है. मृतक सोनीपत की इंडियन कॉलोनी का रहने वाला था. पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है, कि उसके शरीर पर बम फोड़ने वाले तेज धार और नुकीले हथियार से वार किए गए हैं. जिसके चलते उसकी मौत हुई है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
आगामी कार्रवाई की जा रही है जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Death : सतीश कौशिक की मौत में नया मोड़, फार्म हाउस से मिलीं संदिग्ध दवाईयां, जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.