ETV Bharat / state

सोनीपत में रात में सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम - sonipat news update

सोनीपत में बीती रात हुए एक और हत्याकांड (Youth Murder in Sonipat) ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

youth murder in sonipat
सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:45 PM IST

सोनीपत: जिले के राजपुर गांव में बीती रात घर में सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेला सो रहा था. सुबह परिजन जब युवक को जगाने पहुंचे तो युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. परिजनों की सूचना पर सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस व सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों ने एक रिश्तेदार पर शक जताते हुए उस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर सोनीपत में हत्या के मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार राजपुर गांव के रोहित की देर रात अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. रोहित गाजीपुर का रहने वाला था और वह दिल्ली में काम करता था. हत्या की सूचना पर बड़ पुलिस थाना सोनीपत की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

पढ़ें : सोनीपत में रात 2 बजे गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूटी कार, शादी समारोह से लौट रहे थे पति-पत्नी

सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले की जानकारी देते हुए गन्नौर एसीपी आत्माराम विश्नोई ने बताया कि वारदात के बारे में परिजनों को शनिवार सुबह पता चला. जब वे उसे जगाने के लिए उसके कमरे में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि परिजनों ने मृतक की बहन के देवर प्रवीण पर रंजिश रखने का आरोप लगाते हुए उस पर वारदात को अंजाम देने की बात कही है. पुलिस इस हत्याकांड में प्रवीण की भूमिका की भी जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : भिवानी में फाइनेंसर की संदिग्ध मौत, शव के पास नशे में बेसुध मिली युवती, नशे की ओवरडोज लेने की आशंका

वारदात के बाद से घर में मातम का माहौल है. परिजनों ने बताया कि सुबह रोहित का शव उसके बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. परिजनों की माने तो रोहित की रंजिशवश हत्या की गई है. उधर, सोनीपत में हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस हत्या के कारणों की गहनता से पड़ताल कर रही है.

सोनीपत: जिले के राजपुर गांव में बीती रात घर में सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेला सो रहा था. सुबह परिजन जब युवक को जगाने पहुंचे तो युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. परिजनों की सूचना पर सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस व सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों ने एक रिश्तेदार पर शक जताते हुए उस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर सोनीपत में हत्या के मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार राजपुर गांव के रोहित की देर रात अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. रोहित गाजीपुर का रहने वाला था और वह दिल्ली में काम करता था. हत्या की सूचना पर बड़ पुलिस थाना सोनीपत की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

पढ़ें : सोनीपत में रात 2 बजे गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूटी कार, शादी समारोह से लौट रहे थे पति-पत्नी

सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले की जानकारी देते हुए गन्नौर एसीपी आत्माराम विश्नोई ने बताया कि वारदात के बारे में परिजनों को शनिवार सुबह पता चला. जब वे उसे जगाने के लिए उसके कमरे में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि परिजनों ने मृतक की बहन के देवर प्रवीण पर रंजिश रखने का आरोप लगाते हुए उस पर वारदात को अंजाम देने की बात कही है. पुलिस इस हत्याकांड में प्रवीण की भूमिका की भी जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : भिवानी में फाइनेंसर की संदिग्ध मौत, शव के पास नशे में बेसुध मिली युवती, नशे की ओवरडोज लेने की आशंका

वारदात के बाद से घर में मातम का माहौल है. परिजनों ने बताया कि सुबह रोहित का शव उसके बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. परिजनों की माने तो रोहित की रंजिशवश हत्या की गई है. उधर, सोनीपत में हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस हत्या के कारणों की गहनता से पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.