सोनीपत में आपराधिक वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. कानून से बेखौफ अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब होते जा रहे हैं. खबर सोनीपत के दतौली गांव से सामने आई है. जहां चाकू से हमला कर युवक की हत्या की गई. बताया जा रहा है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दतौली गांव में देर रात दो गुट आपस में भिड़ गए. झगड़े में 22 साल के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक साहिल के शव को परिजन गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, तो वहां पर दूसरे गुट के युवाओं के मौजूद होने पर ग्रामीणों और साहिल के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, चाकू से गोदकर की थी 26 वर्षीय युवक की हत्या
जानकारी के मुताबिक, दतौली गांव में स्टेडियम के पास दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर तेज हथियारों से हमला किया गया. झगड़े में 22 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे गुट के अजय, वंश और यश नामक युवाओं को भी चोट आई है. वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया.
जब मृतक साहिल के परिजन गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां पर भी तनाव की स्थिति देखने को मिली. सोनीपत पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम में और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. मृतक साहिल के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने अजय और वंश को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि यश का इलाज पुलिस की निगरानी के बीच चल रहा है. मृतक साहिल के भाई कपिल ने बताया कि उसका भाई साहिल हर रोज की तरह गांव के स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए गया था. तभी 10-12 युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या हो गई.
ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: फरीदाबाद में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, उधार पैसा वापस नहीं करने पर मार दी थी गोली
साहिल हत्याकांड की जानकारी में एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दतौली गांव में झगड़ा हुआ है. जिसके चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या की गई है. साहिल की हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल था, जिसको देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया. दूसरे पक्ष के तीन युवाओं को भी चोट आई है. तीन युवक अजय, यश और वंश है. मृतक साहिल के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन युवाओं के अलावा अन्य 10-12 युवाओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. अजय और वंश को हिरासत में लिया है. जबकि यश का इलाज चल रहा है. मामला किन वजहों से हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.