ETV Bharat / state

आपसी रंजिश के चलते युवक की चाकू गोदकर हत्या, गांव के युवकों पर आरोप - सोनीपत में युवक की हत्या

सोनीपत के बड़वासनी गांव में पंकज नाम के युवक की हत्या (youth murdered in sonipat) का मामला सामने आया है. गांव के युवकों पर हत्या का आरोप है. खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

youth murdered in sonipat
youth murdered in sonipatyouth murdered in sonipat
author img

By

Published : May 19, 2022, 10:39 PM IST

सोनीपत: वीरवार को बड़वासनी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में पूजा करने के लिए जा रहे पंकज नाम के शख्स की गांव के ही रहने वाले एक शख्स और उसके साथियों ने चाकूओं से गोदकर हत्या (youth murdered in sonipat) कर दी. पंकज को घायल अवस्था में सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव बड़वासनी (barwasni village sonipat) का रहने वाला 22 साल का युवक पंकज गांव के खेतों में पूजा करने के लिए जा रहा था. तभी गांव के ही रहने वाले एक शख्स और उसके साथियों ने पंकज पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला किया. जिसमें पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान पंकज ने दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दीप्ति गर्ग ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बड़वासनी में पंकज नाम के एक शख्स की चाकूओं से हमला कर हत्या कर दी गई है. प्राथमिक जांच में ये पता चला है कि पंकज की किसी शख्स के साथ मामूली कहासुनी हुई थी. जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. अभी इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ-साथ सदर थाना की टीम भी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: वीरवार को बड़वासनी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में पूजा करने के लिए जा रहे पंकज नाम के शख्स की गांव के ही रहने वाले एक शख्स और उसके साथियों ने चाकूओं से गोदकर हत्या (youth murdered in sonipat) कर दी. पंकज को घायल अवस्था में सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव बड़वासनी (barwasni village sonipat) का रहने वाला 22 साल का युवक पंकज गांव के खेतों में पूजा करने के लिए जा रहा था. तभी गांव के ही रहने वाले एक शख्स और उसके साथियों ने पंकज पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला किया. जिसमें पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान पंकज ने दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दीप्ति गर्ग ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बड़वासनी में पंकज नाम के एक शख्स की चाकूओं से हमला कर हत्या कर दी गई है. प्राथमिक जांच में ये पता चला है कि पंकज की किसी शख्स के साथ मामूली कहासुनी हुई थी. जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. अभी इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ-साथ सदर थाना की टीम भी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.