सोनीपत: सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटनास्थल के नजदीक रह रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर राई थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल सोनीपत में पोस्टमार्टम करवाया है. बताया जा रहा है कि युवक बुधवार देर शाम से लापता था और सुबह उसका शव राई औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है. पुलिस ने सड़क दुर्घटना में युवक की मौत होने का अंदेशा जताया है. राई थाना पुलिस सोनीपत इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में शव मिलने की सूचना नजदीक रहने वाले लोगों ने राई थाना पुलिस सोनीपत को दी थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. मृतक की शिनाख्त यूपी के कन्नौज निवासी पप्पू के रूप में हुई है. वह राई में शिव कॉलोनी में किराए पर रहते थे.
पढ़ें: रोहतक में शराब के पैसे मांगने पर सीने में मारी गोली, आरोपी फरार
वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक दवाई फैक्ट्री में काम करते थे. राई थाना पुलिस ने पप्पू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवाया है. प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस ने युवक की मौत सड़क दुर्घटना में होने का अंदेशा जताया है. पुलिस का मानना है कि युवक की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है.
पढ़ें: पानीपत में होली पर मारपीट और हुड़दंग के 103 मामले दर्ज, आपसी रंजिश के चलते जमकर चले लात-घूंसे
मामले की जांच कर रहे एसआई कृष्ण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राई औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लोगों से पूछताछ कि तो पता चला कि शव यूपी के कन्नौज निवासी पप्पू का है. वह शिव कॉलोनी में किराए पर रहता था और एक दवाई फैक्ट्री में काम करता था. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पप्पू की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से हुई है.