सोनीपत: शनिवार को गढ़ीबाला गांव (Gadhibala Village Sonipat) में युवा किसान का शव खेतों में फंदे से लटका मिला. खबर है कि 27 साल के विकास ने खेतों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक बारिश के चलते विकास की कई एकड़ में खड़ी फसल खराब (Sonipat Damaged Crop Due To Rain) हो गई थी. जिसकी वजह से वो काफी परेशान था. इसी वजह से विकास ने खेतों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आपको बता दें कि विकास गांव में युवा पहलवानों को पहलवानी के गुर भी सिखाता था. विकास के इस कदम के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, ग्रामीण सुरेश कुमार ने बताया कि आज सुबह विकास ने आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का अच्छे से पता नहीं चल पाया है. वो गांव में युवा पहलवानों को पहलवानी सिखाता था और खुद भी पहलवानी करता था. उन्होंने कहा कि विकास गांव के लिए सदैव तत्पर खड़ा रहता था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारी बारिश से टूटी सिद्धमुख नहर, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी
इस वारदात की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया. इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव के खेतों में विकास नाम के शख्स का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है. मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है, हालांकि अभी कोई तथ्य निकलकर सामने नहीं आ रहा है, लेकिन ये बताया जा रहा है कि वो खेती में नुकसान के चलते परेशान था. इसलिए उसने आत्महत्या की है.