सोनीपत: कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन की समयाविधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस कोरोना महामारी की जंग में सफाईकर्मी, डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी योद्धा की तरह लड़ रहे हैं. ये योद्धा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच इन सभी कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए पहलवान योगेश्वर दत्त ने इन सभी को सैनिटाइजर दिया.
बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने गोहाना में पुलिस के सभी नाकों पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर वितरित किए और गोहाना नागरिक अस्पताल में पहुंचकर सभी डॉक्टर और मरीजों को सैनिटाइज बांटें. बाद में सफाईकर्मचारी और मीडिया कर्मियों को भी सैनिटाइजर दिए गए.
ये भी जानें-LOCKDOWN: पंचकूला के सेक्टर14 में सभी शराब की दुकानों को किया सील
इस मौके पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा हमारी सुरक्षा के लिए आज डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी और सूचना देने के लिए मीडिया दिन-रात काम कर रहे हैं, इसलिए हमारे सभी संगठन के साथियों ने मिलकर इन सभी को सैनिटाइजर दिए हैं. वे गोहाना नागरिक अस्पताल में पहुंचे थे.