सोनीपत: कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. किसान संगठन अपना आंदोलन वापस लेने को बिल्कुल तैयार नहीं है. तो सरकार ने भी अब किसानों से बातचीत कर समाधान निकालने की अपील की है. इसी मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की.
योगेंद्र यादव ने साफ लफ्जों में कहा कि जब तक तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं ले लेती तब तक ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को देश के अलग-अलग राज्यों से आए किसान नेताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में ये निर्णय लिया गया कि सरकार को हर बिंदु पर उनकी आपत्ति लिखित में दी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को किसान संगठनों की ओर से एक चिट्ठी भेजी जाएगी, जिसमें ये कहा जाएगा कि सरकार के साथ बैठक में हर एक किसान संगठन को शामिल करें.
ये भी पढे़ं- 5 को देशभर में फूंकेंगे अंबानी-अडानी का पुतला, 7 को होगी अवॉर्ड वापसी- किसान
योगेंद्र यादव ने कहा कि अब ये आंदोलन सिर्फ हरियाण, पंजाब, उत्तरप्रदेश के किसानों का नहीं रह गया है. अब अलग-अलग राज्यों से किसान नेता सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे हैं. रोजाना हजारों की संख्या में किसान दिल्ली आ रहे हैं और अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. योगेंद्र यादव ने कहा कि अब 3 दिसंबर को जो बैठक होने वाली है उससे उन्हें काफी उम्मीद है.