सोनीपत: छोटूराम धर्मशाला सोनीपत में पहलवानों की महापंचायत हो रही है. धरना दे रहे सभी पहलवान, किसान संगठन और गैर राजनीतिक दल इस महापंचायत में शामिल हुए. खबर है कि इस महापंचायत में बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है. बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसलिए पहलवानों बृजभूषण शरण के इस्तीफे और उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
सोनीपत की छोटूराम धर्मशाला में पहलवानों ने अपने समर्थकों की ये महापंचायत बुलाई है. महापंचायत में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान पहुंच चुके हैं. विनेश फोगाट भी इसमें शामिल होंगी. महापंचायत में पहुंचने पर बजरंग पूनिया ने कहा कि वो सरकार के साथ हुई बातचीत का लेखा-जोखा अपने समर्थकों के बीच रखेंगे. इसके बाद महापंचायत में जो फैसला होगा. उस पर चर्चा की जाएगी. इस महापंचायत में सभी पहलवान पहुंच चुके हैं.
7 जून को पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. जिसमें पहलवानों ने कहा था कि 15 जून तक मामले में चार्जशीट दाखिल होनी चाहिए, इसके बाद वो कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे. इसके अलावा जिन खिलाड़ियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं, वो वापस लेने की मांग की. खिलाड़ियों की मांगों पर खेल मंत्री ने कहा कि हमने खुले मन से सभी विषयों पर गंभीरता से चर्चा की है. सभी खिलाड़ियों और कोचों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है. खेल मंत्री ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मामले का हल निकाल लिया जाएगा. इसके बाद पहलवानों ने कहा था कि वो इस बात को आंदोलन में हिस्सा लेने वालों तक पहुंचाएंगे.