सोनीपत: गोहाना के रहने वाले ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने अपनी एकेडमी में रसोई बनाकर तो गांव में जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचा रहे थे. लेकिन अब जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन दिया जाएगा.
जिसमें 5 किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल और एक लीटर सरसों का तेल रहेगा. उन्होंने बताया कि गोहाना के आसपास के गांवों के जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा.
इस संबंध में रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा कि यहां पर सुबह रसोई में खाना बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है. जो अब सिर्फ 20 अप्रैल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 20 तारिख के बाद एकेडमी से 400 पैक्ट सुखा राशन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. जिसमें 5 किलो आटा, नमक, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल और 1 लीटर सरसों तेल की बोतल है. ये सूखा राशन गोहाना के आसपास रहने वाले जितने भी जरूरतमंद लोग हैं .उनमें इसे वितरित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर