ETV Bharat / state

Wrestler Nisha Murder Case: मुख्य आरोपी पवन और उसका साथी सचिन तीन दिन की पुलिस रिमांड पर - पहलवान निशा हत्या अपडेट

पहलवान निशा हत्याकांड (Wrestler Nisha Murder Case) में सोनीपत अदालत ने मुख्य आरोपी पवन और उसके साथी सचिन को तीन की पुलिस रिमांड (Accused Pawan And Sachin Three Days Police Remand) पर भेजा है.

Accused Pawan Three Days Police Remand
Accused Pawan Three Days Police Remand
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 3:23 PM IST

सोनीपत: पहलवान निशा की हत्याकांड (Wrestler Nisha Murder Case) में खरखौदा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन और सचिन को जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड (Accused Pawan And Sachin Three Days Police Remand) पर भेजा है. मुख्य आरोपी पवन की पत्नी सुजाता को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है.

बता दें कि दोनों आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे. सोनीपत पुलिस ने दोनों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. शुक्रवार को आरोपी कोच पवन और उसके साथी सचिन ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार (Main Accused Pawan Arrested) कर लिया है. शुक्रवार को ही दोपहर बाद दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद खरखौदा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन और सचिन को अपनी कस्टडी में लेकर सोनीपत जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड (Accused Pawan And Sachin Three Days Police Remand) पर भेजा है.

ये भी पढ़ें- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: कोच की पत्नी और साला गिरफ्तार

इनमें पहला नाम पवन बराक का है जो रोहतक का रहने वाला है. उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुई है. दूसरा आरोपी सचिन दहिया सोनीपत का रहने वाला है. उसे द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया गया है. हत्या के मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी. इससे पहले गुरुवार को सोनीपत पुलिस ने आरोपी पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को गिरफ्तार (Nisha Dahiya Murder Two Accuse Arrested) किया था. बताया जा रहा है कि ये दोनों घटना के वक्त वहां पर मौजूद थे. पुलिस का दावा है कि सुजाता और अमित इस वारदात के मुख्य षडयंत्रकारी हैं और वारदात के बाद भागने की फिराक में थे.

ये पढ़ें- हरियाणा के अखाड़ों का पहले भी रहा है खून-खराबे से नाता, पढ़ें पहलवानों का 'खूनी' इतिहास

क्या है पूरा मामला?: निशा दहिया हलालपुर गांव में स्थित सुशील कुमार एकेडमी (Sushil Kumar Academy) में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी. 10 नवंबर को दोपहर बाद वो एकेडमी में अपने भाई और मां के साथ आई थी. एकेडमी में पहले से ही मौजूद संचालक पवन और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. आरोपियों ने करीब 8-9 राउंड फायरिंग की जिसमें पहलवान निशा, उसका भाई सूरज और मां बुरी तरह घायल हो गये. निशा और उसके भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायल मां को रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया. उसके बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर जयभगवान के मुताबिक निशा को 4 गोलियां लगी था जबकि तीन गोली उसके भाई को और एक गोली उसकी मां धनपति के कंधे पर लगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

सोनीपत: पहलवान निशा की हत्याकांड (Wrestler Nisha Murder Case) में खरखौदा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन और सचिन को जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड (Accused Pawan And Sachin Three Days Police Remand) पर भेजा है. मुख्य आरोपी पवन की पत्नी सुजाता को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है.

बता दें कि दोनों आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे. सोनीपत पुलिस ने दोनों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. शुक्रवार को आरोपी कोच पवन और उसके साथी सचिन ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार (Main Accused Pawan Arrested) कर लिया है. शुक्रवार को ही दोपहर बाद दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद खरखौदा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन और सचिन को अपनी कस्टडी में लेकर सोनीपत जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड (Accused Pawan And Sachin Three Days Police Remand) पर भेजा है.

ये भी पढ़ें- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: कोच की पत्नी और साला गिरफ्तार

इनमें पहला नाम पवन बराक का है जो रोहतक का रहने वाला है. उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुई है. दूसरा आरोपी सचिन दहिया सोनीपत का रहने वाला है. उसे द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया गया है. हत्या के मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी. इससे पहले गुरुवार को सोनीपत पुलिस ने आरोपी पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को गिरफ्तार (Nisha Dahiya Murder Two Accuse Arrested) किया था. बताया जा रहा है कि ये दोनों घटना के वक्त वहां पर मौजूद थे. पुलिस का दावा है कि सुजाता और अमित इस वारदात के मुख्य षडयंत्रकारी हैं और वारदात के बाद भागने की फिराक में थे.

ये पढ़ें- हरियाणा के अखाड़ों का पहले भी रहा है खून-खराबे से नाता, पढ़ें पहलवानों का 'खूनी' इतिहास

क्या है पूरा मामला?: निशा दहिया हलालपुर गांव में स्थित सुशील कुमार एकेडमी (Sushil Kumar Academy) में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी. 10 नवंबर को दोपहर बाद वो एकेडमी में अपने भाई और मां के साथ आई थी. एकेडमी में पहले से ही मौजूद संचालक पवन और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. आरोपियों ने करीब 8-9 राउंड फायरिंग की जिसमें पहलवान निशा, उसका भाई सूरज और मां बुरी तरह घायल हो गये. निशा और उसके भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायल मां को रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया. उसके बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर जयभगवान के मुताबिक निशा को 4 गोलियां लगी था जबकि तीन गोली उसके भाई को और एक गोली उसकी मां धनपति के कंधे पर लगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated : Nov 13, 2021, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.