सोनीपत: गोहाना में इस बार होलिका दहन का मुहूर्त शाम 6:00 बज कर 22 मिनट से रात 8:52 तक रहेगा. इससे पूर्व होली पूजन दोपहर 1:00 बजे से शुरु किया गया. शहर के चौक चौराहों पर बनी होलीका का पूजन किया गया. शहरभर की सभी महिलाओं ने पहुंचकर होलिका की पूजा की.
हिंदू धर्म का महापर्व होलिका का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को बुराई पर बुराई पर अच्छाई की विजय के रुप में मनाया जाता है. इसी को लेकर गोहाना में सभी चौक चौराहों पर बनी होलिका रखी गई है और लगातार पूजा करने वाली महिलाओं का तांता लगा हुआ है.
पूजा करने आई महिला वीणा का कहना है कि होली की पूजा हिंदू धर्म में है. इसको त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मना रहे हैं. इसी दिन प्रह्लाद को होलिका के साथ जलाया गया है जिसमें होलिका जल गई थी लेकिन प्रहलाद को कुछ नहीं हुआ था. तभी से लोग होली का त्यौहार मनाते हैं. पूजा करते हैं. वीणा 32 साल से लगातार गोहाना में लगातार गोहाना में होली का त्योहार मना रही हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा के खारिया में बीजेपी की प्रगति रैली, मिली करोड़ों की सौगात
वहीं गोहाना निवासी चरणदास का कहना है कि दोपहर के समय होलिका पूजन होता है, जिसमें शहर के सभी महिलाएं चौक चौराहे ऊपर पूजा करती हैं. बाद में शाम के समय होलिका का दहन किया जाता है. इस होलिका दहन में लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. ये हिंदू का एक महत्वपूर्ण त्योहार है.