सोनीपत: कोरोना की महामारी के दौरान छींक आना भी आम लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुका है क्योंकि कई जगहों पर छींक आने के बाद लोग कोविड-19 के लक्षण मान लेते हैं और व्यक्ति के साथ असभ्य व्यव्हार करते हैं.
ताजा मामला गोहाना के गांव बुटाना का है जहां गुरुग्राम निवासी मुकेश अपने बेटी और बेटे के साथ अपनी बहन के घर रह रहे थे क्योंकि लॉक डाउन के दौरान वह चंडीगढ़ गए हुए थे तो रास्ते में फंसने के कारण वह अपनी बहन के घर बुटाना में रह रही थी. महिला के बेटे को छींक आने पर विवाद हो गया और मौसी की बेटी के साथ झगड़ा ज्यादा बढ़ गया जिसके चलते मुकेश उसके बेटे और बेटी को घर से निकाल दिया गया.
ये भी पढ़ें- सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र
मुकेश गोहाना एसडीम कार्यालय पहुंची और अपनी बात बताई. फिलहाल उनको शेल्टर होम में रखा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित बच्चे ने बताया कि वह अपनी मौसी के घर रह रहा था. अचानक से छींक आने पर विवाद हो गया जिसके चलते मौसी की बेटी के साथ उसका झगड़ा शुरू होने के कारण तभी मौसी ने उनको घर से बाहर निकलने के लिए बोल दिया.
गोहाना सिटी एसएचओ ने बताया कि मुकेश नाम की महिला गोहाना में घूमते हुए मिली. उसने बताया 9 तारीख को अपनी बहन के घर बुटाना में आई हुई थी. किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिससे उनको घर से बाहर निकाल दिया. इनके घर वालों को सूचित कर दिया गया है. बातचीत चल रही है किस बात को लेकर इनका झगड़ा हुआ है, अगर यहां झगड़ा खत्म नहीं हुआ तो महिला को उनके घर गुरुग्राम भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या