सोनीपत: पूरे विश्व में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा हैं. कहीं सैनिटाइजर की कमी है तो कहीं मास्क की. इसी बीच खरखौदा के सैदपुर गांव की महिलाओं ने कोरोना महामारी से बचने के लिए खुद ही मास्क तैयार किए हैं. यही नहीं मास्क तैयार करने के बाद सैदपुर चौकी के पुलिस अधिकारियों सहित आसपास के लोगों को मास्क मुफ्त में उपलब्ध कराए.
ये भी जानें- रोहतक के ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा है लॉकडाउन का असर
आपको बता दें कि महिलाओं का एक समूह सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर आवाज बुलंद कर रहा है. महिलाओं ने 'स्वयं सहायता समूह' के नाम से बनाए गए ग्रुप के जरिए ये कारनामा किया है. वे इस महामारी के समय आमजन के अमूल्य जीवन को बचाने महिलाओं ने ये बेड़ा उठाया है. महिलाएं लगातार मास्क बांट रही हैं.
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 5100 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 140 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 119 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.