सोनीपत: कोरोना वायरस के खतरे के चलते सरकार और प्रशासन लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोगों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. प्रदेशभर में लोग लगातार बैंको के बाहर भीड़ लगा रहे हैं. ये लोगों की भीड़ प्रशासन के लिए मुसीबत का बनता जा रही है.
ऐसा ही कुछ नाजार सोनीपत की बैंकों में दिखा. पैसे निकालने के लिए एक साथ भारी संख्या में महिलाएं बैंक पहुंच गई. जिसके बैंक के बाहर तक लंबी लाइन लग गई. ऐसा पहली बार नहीं हुआ, पिछले कुछ दिनों से लगातार महिलाएं बैंक से पैसे निकालने के लिए आ रही हैं. बैंकों में सुरक्षागार्ड भी तैनात हैं. इसके बाद भी लगातार लोग लगातार सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
लॉकडाउन की वजह से लोग घरों मे कैद हैं, लेकिन जरूरत के सामान के लिए सरकार ने लोगों के खाते में पैसे डाले हैं. इन्हीं पैसों को निकालने के लिए महिलाएं लगातार बैंक जा रही हैं. इसके अलावा कुछ पेंशन धारक भी हैं. जिनको हर तीन महीने पर बायोमेट्रिक करनी होती है. बायोमेट्रिक कराने वालों को सरकार की ओर से राहत दी गई है. अगर कोई भी पेंशनधारक जून तक बायोमेट्रिक नहीं कराएगा तब भी उसकी पेंशन आती रहेगी.
ये भी पढ़ें:- जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 9100 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 305 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय करीब 146 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि 34 मरीज ठीक हो चुके हैं.