सोनीपत: महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन हरियाणा में बलात्कार, छेड़छाड़, दहेज के लिए हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही मामला गोहाना से भी सामने आया, जहां बरोदा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के बड़े भाई पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
महिला ने पति और उसके परिजनों पर दहेज के लिए तंग करने का भी आरोप लगाया है. यूपी निवासी महिला ने महिला थाना गोहाना में शिकायत दी है.
शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता के अनुसार करीब 2 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद पति, सास व अन्य परिजनों ने उसको दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद दहेज की मांग भी की जाने लगी. आरोप है कि 6 फरवरी को जेठ ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- फर्जी एनकांउटर मामले पर विज का बयान, बोले- जांच के बाद आएगी सच्चाई सामने