सोनीपत: सेक्टर-15 से सोमवार को एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है. सोनीपत पुलिस मामले में शिकायत के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई. जांच अधिकारी कुलदीप दहिया ने बताया कि मृतक महिला चांदनी हरियाणा के सिरसा की रहने वाली थी और 8 साल पहले चांदनी के परिवार वालों ने सहारनपुर निवासी मोहन से शादी कराई थी.
चांदनी के दो बच्चे हैं जिनमें 7 साल का लड़का और 4 साल की लड़की है. बीते साल चांदनी अपने पति मोहन के मामा के लड़के चिराग के साथ सहारनपुर से गायब हुई थी. उसके बाद दोनों ने एक साल पहले शादी की थी. परिजनों ने बताया कि उस वक्त चांदनी का बहुत तलाश की थी, लेकिन वह नहीं मिली थी. जिसके बाद सहारनपुर में उन्होंने चांदनी के गायब होने की एफआईआर दर्ज करवाई थी. वही उन्हें पता चला कि वह चिराग के साथ फरार हुई थी और उसके साथ सोनीपत में किराए पर रह रही है.
ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर की लूट, महिला की हत्या कर हुए फरार
परिवार वाले जब सोनीपत पहुंचे तब तक दोनों वहां से चले गए थे. वहां किरायेदारों ने बताया कि उनकी लड़की चांदनी के साथ चिराग रोज मारपीट करता था. आज परिजनों को चिराग का फोन आया कि उनकी लड़की चांदनी की मौत हो चुकी है. चांदनी के चेहरे पर खून के निशान हैं. परिजनों ने उसके पति चिराग पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों कि शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP