सोनीपत: जिले के खेड़ी गांव में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. 65 वर्षीय महिला का मेडिकल खानपुर पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था. गोहाना महिला मेडिकल खानपुर के पीआरओ डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि महिला का पहले से ही सांस के दर्द का इलाज महिला चल रहा था.
महिला को 28 अप्रैल को सोनीपत नागरिक हॉस्पिटल से रेफर करके महिला मेडिकल में लाया गया था. हालत नाजुक बनी हुई थी. पहले से ही उसको वेंटिलेटर पर रखा हुआ था. तब तक उसको कोविड-19 वायरस नहीं था. आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज चल रहा था.
बता दें कि महिला मेडिकल पहुंचने के बाद महिला का कोविड-19 वायरस का सैंपल लिया, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद महिला को कोविड-19 वार्ड में रखा गया. हालत ज्यादा खराब होने से शनिवार को महिला की मौत हो गई.
गौरतलब है कि सोनीपत में कोरोना के करीब 200 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 142 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. महिला की मौत होने के बाद सोनीपत में कुल दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.