ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, पति पर लगा हत्या का आरोप - सोनीपत सिविल लाइन पुलिस स्टेशन

Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत में एक महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली. महिला की लाश उसके दुकान में फंदे से लटकती मिली है.

Suicide In Sonipat
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, पति पर लगा हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 1:37 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार सुबह एक महिला की लाश उसके ही दुकान में ही मिलने से सनसनी फैल (Suicide In Sonipat) गई. महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भिजवा दिया. मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति संजय पर हत्या के आरोप लगाए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली गरिमा की शादी सोनीपत के रहने वाले संजय नाम के एक शख्स के साथ हुई थी. संजय की सोनीपत के कच्चे क्वार्टर में सांवरिया फैशन नाम से दुकान है. वह दुकान के ऊपर ही मकान बनाकर रह रहा था लेकिन सुबह सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि उसकी पत्नी गरिमा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. मृतका के भाई ने बताया कि जीजा संजय उसकी बहन को काफी टाइम से परेशान कर रहा था. इससे तंग आकर उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया.

मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत के सिविल लाइन थाने (Civil Line Police Station Sonipat) में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कच्चे क्वार्टर में गरिमा नाम की एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है जिस पर हम यहां पर पहुंचे. गरिमा के परिवार वालों का कहना है कि संजय ने ही उनकी बेटी की हत्या की है. हम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी पोस्टमार्टम होना बाकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार सुबह एक महिला की लाश उसके ही दुकान में ही मिलने से सनसनी फैल (Suicide In Sonipat) गई. महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भिजवा दिया. मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति संजय पर हत्या के आरोप लगाए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली गरिमा की शादी सोनीपत के रहने वाले संजय नाम के एक शख्स के साथ हुई थी. संजय की सोनीपत के कच्चे क्वार्टर में सांवरिया फैशन नाम से दुकान है. वह दुकान के ऊपर ही मकान बनाकर रह रहा था लेकिन सुबह सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि उसकी पत्नी गरिमा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. मृतका के भाई ने बताया कि जीजा संजय उसकी बहन को काफी टाइम से परेशान कर रहा था. इससे तंग आकर उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया.

मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत के सिविल लाइन थाने (Civil Line Police Station Sonipat) में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कच्चे क्वार्टर में गरिमा नाम की एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है जिस पर हम यहां पर पहुंचे. गरिमा के परिवार वालों का कहना है कि संजय ने ही उनकी बेटी की हत्या की है. हम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी पोस्टमार्टम होना बाकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.