सोनीपत: फसल की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. हालांकि गुरुवार को गोहाना अनाज मंडी में गेहूं की फसल की आवक शुरू नहीं हुई थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह गोहाना की गांव गंगाना से एक किसान गेहूं की फसल लेकर गोहाना अनाज मंडी पहुंचा, लेकिन किसान की फसल में नमी होने की वजह से फसल की खरीद नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: मंडी में आए किसानों ने कहा- जहां हमें अच्छे दाम मिलेंगे हम वहीं बेचेंगे अपनी फसल
मार्केट कमेटी सचिव परमजीत नांदल ने बताया कि गेहूं की फसल आवक करने के लिए गुरुवार को 100 किसानों को एसएमएस भेजने का काम किया गया था. गुरुवार को हमारे पास एक भी ढेरी फसल नहीं आई थी. आज हमारे पास एक गंगाना गांव का किसान गेहूं की फसल लेकर पहुंचा है. उसका भी हमने गेट पास जारी कर दिया है. आज भी 50 किसानों को फसल खरीद के लि एसएमएस भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: गोहाना: फसल खरीद प्रक्रिया की प्रशासन ने नहीं दी व्यापारियों को जानकारी, पहले दिन नहीं हुई खरीदारी
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व्यापारी और स्टाफ कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि पहुंचने वाले किसानों को सैनिटाइजर और मास्क की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. अगर किसान मार्केट कमेटी में आता है. तो उसको भी कोविड-19 गाइडलाइन के हिसाब से ही सैनिटाइजर और मास्क की सुविधा उपलब्ध होगी.