ETV Bharat / state

WFI Controversy Case : संयुक्त किसान मोर्चा ने पूतला फूंककर किया प्रदर्शन, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग - Sonipat news update

सोनीपत के खरखोदा में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेताओं ने पूतला फूंककर प्रदर्शन (farmers Protest in Sonipat) किया. किसान नेताओं ने पहलवानों का समर्थन करते हुए आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है.

farmers Protest in Sonipat
WFI Controversy Case : सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा ने पूतला फूंककर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 3, 2023, 2:56 PM IST

Updated : May 3, 2023, 8:04 PM IST

संयुक्त किसान मोर्चा ने पूतला फूंककर किया प्रदर्शन

सोनीपत: भारतीय कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए देश के नामी पहलवान लगातार जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण पर दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमों में एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. जिसको लेकर अभी भी पहलवानों का धरना लगातार जारी है और पहलवानों के इस धरने को राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन समर्थन दे रहे हैं.

इसी कड़ी में सोनीपत के खरखोदा में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेताओं ने रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान नेताओं ने पुतला फूंककर विरोध जताया और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग की गई.

पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह का बड़ा बयान, बोले- मुझे तो बृजभूषण शरण सिंह का चेहरा भी अच्छा नहीं लगता

दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का धरना लगातार जारी है और पहलवानों के समर्थन में देश के अलग अलग राज्यों से आवाज उठ रही है कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए. जिससे प्रदर्शनकारी पहलवानों को न्याय मिल सके लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस बृजभूषण को ना तो गिरफ्तार कर रही है और ना ही उस को पूछताछ के लिए समन जारी किए गए हैं.

उधर, राजनीतिक और गैर राजनीतिक दल लगातार धरने को सियासी अखाड़े में तब्दील कर रहे हैं. आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की गई. इसी कड़ी में बुधवार को सोनीपत के खरखोदा में भी किसान नेताओं ने पहले तो बृजभूषण शरण का पुतला फूंका और बाद में उसकी गिरफ्तारी के लिए मांग पत्र एसडीएम को सौंपा.

पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कही ये बात

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ और राकेश ने कहा कि पहलवान लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और हम उनका साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम खरखोदा के माध्यम से राष्ट्रपति को उसकी गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान उन्होंने बृजभूषण शरण के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह किसी गलतफहमी में ना रहे.

पहलवानों की एक आवाज पर दिल्ली के चारों तरफ किसान डेरा डाल लेंगे और जंतर-मंतर पर किसान ही किसान दिखेंगे. उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर वे प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. जब तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक पहलवानों के समर्थन में वे दिल्ली जाते रहेंगे.

बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरसा में भी प्रदर्शन: आज सिरसा में भी भारतीय किसान एकता के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर बृजभूषण शरण सिंह का पुतला फूंका है. बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बृजभूषण बयान दे रहे हैं इससे जाहिर होता है कि सब सरकार के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

संयुक्त किसान मोर्चा ने पूतला फूंककर किया प्रदर्शन

सोनीपत: भारतीय कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए देश के नामी पहलवान लगातार जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण पर दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमों में एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. जिसको लेकर अभी भी पहलवानों का धरना लगातार जारी है और पहलवानों के इस धरने को राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन समर्थन दे रहे हैं.

इसी कड़ी में सोनीपत के खरखोदा में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेताओं ने रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान नेताओं ने पुतला फूंककर विरोध जताया और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग की गई.

पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह का बड़ा बयान, बोले- मुझे तो बृजभूषण शरण सिंह का चेहरा भी अच्छा नहीं लगता

दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का धरना लगातार जारी है और पहलवानों के समर्थन में देश के अलग अलग राज्यों से आवाज उठ रही है कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए. जिससे प्रदर्शनकारी पहलवानों को न्याय मिल सके लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस बृजभूषण को ना तो गिरफ्तार कर रही है और ना ही उस को पूछताछ के लिए समन जारी किए गए हैं.

उधर, राजनीतिक और गैर राजनीतिक दल लगातार धरने को सियासी अखाड़े में तब्दील कर रहे हैं. आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की गई. इसी कड़ी में बुधवार को सोनीपत के खरखोदा में भी किसान नेताओं ने पहले तो बृजभूषण शरण का पुतला फूंका और बाद में उसकी गिरफ्तारी के लिए मांग पत्र एसडीएम को सौंपा.

पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कही ये बात

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ और राकेश ने कहा कि पहलवान लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और हम उनका साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम खरखोदा के माध्यम से राष्ट्रपति को उसकी गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान उन्होंने बृजभूषण शरण के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह किसी गलतफहमी में ना रहे.

पहलवानों की एक आवाज पर दिल्ली के चारों तरफ किसान डेरा डाल लेंगे और जंतर-मंतर पर किसान ही किसान दिखेंगे. उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर वे प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. जब तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक पहलवानों के समर्थन में वे दिल्ली जाते रहेंगे.

बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरसा में भी प्रदर्शन: आज सिरसा में भी भारतीय किसान एकता के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर बृजभूषण शरण सिंह का पुतला फूंका है. बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बृजभूषण बयान दे रहे हैं इससे जाहिर होता है कि सब सरकार के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Last Updated : May 3, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.