सोनीपत: गुरुवार को गन्नौर में बरसात आफत बनकर आई. बरसात के चलते शहर की सभी सड़कों पर डेढ़-डेढ़ फुट तक पानी भर गया. जिसकी वजह से राहगीरों को गंदे पानी से गुजरना पड़ा. शहर में गंदे पानी की निकासी का प्रबंध करना जनस्वास्थ्य विभाग का काम है, लेकिन बरसात के चलते जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का परिसर भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया.
वहीं शहर की किसी भी सड़क से गंदे पानी की निकासी ठीक ढंग से नहीं होने के चलते शहरवासी जनस्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को कोस रहे हैं, क्योंकि बरसात के चलते कई लोगों के घरों में पानी घुस गया. जिसको लोगों ने बाल्टियों से बाहर निकाला. बरसात से बादशाही रोड, रेलवे रोड, नगर पालिका रोड पर इतना पानी भर गया कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया. शहरवासियों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग जब खुद ही बीमार है. तो किसी का क्या इलाज कर पाएगा.
वहीं बरसात के चलते कुराड़ गांव के बीचों-बीच बना जोहड़ ओवरफ्लो हो गया. जिससे गांव में बरसाती पानी की निकासी ठप्प हो गई और गांव की गलियां व सड़कें जलमग्न हो गई. वहीं घसौली गांव में भी जोहड़ ओवरफ्लो होने के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
कुराड़ गांव के निवासी जॉनी अंतिल ने बताया कि उनके गांव में पानी की निकासी का सही प्रबंध नहीं होने के चलते गंदा पानी लोगों के घरों तक जमा हो गया है. अब लोगों के सामने सबसे बड़ी परेशानी रहने की है. उन्होंने कहा कि आखिर वो घरों में भरे गंदे पानी में कैसे रहें. उन्होंने कहा कि सरपंच की लापरवाही के चलते पूरे गांव के लोगों ये परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: बारिश से जलमग्न हुई बहादुरगढ़ की सड़कें, प्रशासन के दावों की खुली पोल