गन्नौर: जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्लाई किए जा रहे दूषित पेयजल से शहरवाशी परेशान हैं. दूषित पानी की समस्या को लेकर शहर के लोगों ने नगरपालिका के कार्यकारी चेयरमैन सुनील के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. शहरवासियों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से इतना गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है कि वो कपड़े धोने के लायक भी नही है.
कई बार दफ्तरों में लगा चुके हैं चक्कर- प्रदर्शनकारी
जिससे पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. वे जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के चक्कर काटकर थक चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही. जिससे परेशान होकर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने से गुजर रही सड़क पर आवागमन बंद करके जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जताया है.
बीना ट्रीट किए पानी किया जा रहा है सप्लाई
शहरवासियों का कहना है कि बादशाही रोड पर बने जलघर से शहर में जो पेयजल सप्लाई किया जाता है. उसे बिना साफ किए सीधा सप्लाई कर दिया जाता है. हालात ये है कि गंदे पानी के कारण शहर में बीमारी फैलने की आंशका है. उनका कहना कि लोगों के बीमार होने पर उनका जिम्मेदार कौन होगा. शहर के लोगों ने विधायक से शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग की है.
नगरपालिका चेयरमैन ने झाड़ा पल्ला
नगरपालिका के कार्यकारी चेयरमैन सुनील ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहर में पेयजल सप्लाई को लेकर कोई ध्यान नहीं देते. जिससे लोगों के घरों में सीवर जैसा गंदा पानी आ रहा है. बार-बार स्वच्छ पेयजल की मांग करने पर समाधान नहीं हो रहा है.
अब सुधार हो जाएगा: जेई राहुल
इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के संबधित जे.ई. राहुल ने बताया कि बादशाही रोड पर जलघर के टैंकों का पानी खत्म होने से अब शहर में माइनर पानी सप्लाई हो रहा है. माइनर में पीछे से गंदा पानी आ रहा है. अब टैंक भरने के बाद पानी साफ हो जाएगा. आज सप्लाई हुए पानी में पहले की उपेक्षा सुधार है. एक दो दिन में बिल्कुल साफ पानी सप्लाई होगा.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा की राजनीति में इनेलो का अस्तित्व हुआ खत्म- दीपेंद्र हुड्डा