सोनीपत: टोक्यो पैरा ओलंपिक (Para Olympics 2021) ज्वेलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी सुमित कुमार अंतिल (Sumit Antil Javelin Throw Gold Medal) सोनीपत पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सोनीपत सेक्टर-4 हॉकी ग्राउंड से लेकर उनके गांव खेवड़ा तक विजय जुलूस निकाला गया. इस मौके पर सुमित कुमार ने कहा कि उनके परिवार ने आर्थिक तंगी से जूझते हुए उसको इस लायक बनाया है कि वो देश के लिए गोल्ड मेडल जीत सके. सुमित ने बताया कि मेरी मां का सपना था कि मैं देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतू.
सड़क हादसे में अपना एक पैर गंवाने वाले सुमित फाइनल में बेहतरीन फॉर्म में थे. एक के बाद एक उन्होंने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े. पहले उन्होंने 66.95 मीटर दूर भाला फेंक विश्व रिकॉर्ड बनाया, फिर अपनी दूसरी कोशिश में 68.08 मीटर के स्कोर से अपना पहले का वर्ल्ड रिकॉर्ड सुधारा. पांचवीं कोशिश में सुमित अंतिल ने इससे भी बेहतर थ्रो की. 68.55 मीटर के स्कोर के साथ सुमित ने गोल्ड मेडल जीता. टोक्यो पैरा ओलंपिक में जीतकर लौटे सुमित का जोरदार स्वागत (Sumit Antil Warm welcome) किया गया.
साल 2015 में सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर गंवाने वाले सुमित ने कई महीने अस्पताल में गुजारे. साल 2016 में उन्हें पुणे में उन्हें नकली पैर लगाया गया. कोच वीरेंद्र धनखड़ ने सुमित को साई सेंटर से दिल्ली लेकर पहुंचे. साल 2018 में एशियन चैंपियनशिप में सुमित को 5वीं रैंक मिली. अगले साल 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक जीता. इसी साल हुए नेशनल गेम्स में सुमित ने गोल्ड जीतकर खुद को साबित किया. अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर सुमित ने इतिहास रच दिया है.