सोनीपत: सांदल खुर्द गांव में सास-बहू के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बहू ने अपनी बुजुर्ग सास के साथ जमकर मारपीट (daughter-in-law beats mother-in-law) की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद सोनीपत पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर बहू उसकी मां और उसके भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी बहू और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया वायरल वीडियो में पर बहू अपनी सास के साथ मारपीट और धक्का मुक्की करती नजर आ रही है. खबर है कि सास अपनी बहू का मोबाइल नहीं दे रही थी. जिसके बाद बहू मनीषा ने अपनी 75 साल की सास ईशवंती के साथ धक्का-मुक्की की और उसके साथ मारपीट की. वीडियो वायरल होने के बाद सोनीपत राजलू गढ़ी पुलिस चौकी ने आरोपी बहू मनीषा उसके भाई हरकेश और मनीषा की मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मनीषा और उसके भाई हरकेश को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया के सामने बुजुर्ग सास ने आपने साथ हो रही ज्यादती का दुखड़ा रोते हुए बताया कि 'मेरी बहू मुझे शुरुआत से ही खाना नहीं दे रही थी, जिसके बाद मैंने अलग रहना ठान लिया. उसके बाद भी वो मेरे साथ मारपीट करती है, मेरे साथ बदसलूकी करती है, मैं अपने बेटे से अलग रह रही हूं, लेकिन उसके बावजूद भी वो मुझे जीने नहीं देती, मुझे बुढ़ापा पेंशन से अपना गुजारा करना पड़ रहा है. खुद भी मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा कर रही हूं, लेकिन उसके बावजूद भी मेरी बहू मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रही है.'
ये भी पढ़ें- शराब से भरे ट्रक में लगी भयंकर आग, एक करोड़ रुपये की व्हिस्की जलकर हुई स्वाहा
इस मामले की जांच कर रहे बड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव सांदल खुर्द की रहने वाली एक 75 साल की इशवंती नाम की महिला ने हमें शिकायत दी थी कि उसकी बहू मनीषा और उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि मामले में सभी पक्षों से पूछताछ भी जारी है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP