सोनीपत: हरियाणा के जिला नूंह में सोमवार 31 जुलाई को हुई हिंसा की वजह से प्रदेशभर के कई जिलों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. हालांकि नूंह में स्थिति सामान्य होने की खबरें सामने आ रही हैं. इस हिंसा को लेकर मंगलवार को हरियाणा सरकार ने उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने बताया कि नूंह में हुई हिंसा के मामले में करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि 70 नामजद को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए नूंह में कर्फ्यू और बाकी कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.
सोनीपत में पुलिस अलर्ट: सोनीपत में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. जिसके चलते एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग एक साथ एकत्र नहीं हो सकते हैं. सोनीपत में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह न फैलाई जाए, इसके लिए भी प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा सार्वजनिक सभा, जुलूस के आयोजकों को हरियाणा पुलिस अधिनियम, 2007 की धारा 69 के तहत पुलिस विभाग से पूर्व लिखित अनुमति लेनी होगी. सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिले की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
इन जिलों में धारा 144 लागू: नूंह में हुई हिंसा के बाद रेवाड़ी, पलवल, गुरुग्राम, मेवात तथा फरीदाबाद में धारा 144 लगा दी गई है. फरीदाबाद जिले की बात करें तो फरीदाबाद में हंगामे से बचने के लिए 4 हजार जवानों की तैनाती की गई है. खुफिया विभाग के अधिकारी इन जवानों के साथ जगह-जगह जाकर दौरा कर रहे हैं. खासतौर उन स्थानों पर जहां पर हंगामे के आसार की पुलिस के पास सूचना है. पुलिस अधिकारी जनता से अपने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
बल्लभगढ़ में पुलिस का शांति मार्च: बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जहां-जहां पुलिस को हंगामे की सूचना मिल रही है, वहां पुलिस की टीमें पहुंच रही है. एसीपी बल्लभगढ़ मुनि सहगल की मानें तो फरीदाबाद में पुलिस हर तरह की स्थिति से निपटने को तैयार है. लेकिन इस पूरे प्रकरण में लोगों का सहयोग जरूरी है. बल्लभगढ़ में पुलिस द्वारा शांति मार्च निकाला गया. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि धारा 144 लगाई गई है, उसका उल्लंघन ना करें कृपया अपने घरों में ही रहें.
-
नूंह में हुई दो गुटों की हिंसा के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति या संगठन सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से ना फैलाएं अफवाह- एसपी #शशांक_कुमार_सावन।
— Karnal Police (@PoliceKarnal) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शांति व कानून एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें जिला पुलिस का सहयोग।@police_haryana @igkarnal @shashanksawan pic.twitter.com/Ez3lUqyLLi
">नूंह में हुई दो गुटों की हिंसा के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति या संगठन सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से ना फैलाएं अफवाह- एसपी #शशांक_कुमार_सावन।
— Karnal Police (@PoliceKarnal) August 1, 2023
शांति व कानून एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें जिला पुलिस का सहयोग।@police_haryana @igkarnal @shashanksawan pic.twitter.com/Ez3lUqyLLiनूंह में हुई दो गुटों की हिंसा के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति या संगठन सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से ना फैलाएं अफवाह- एसपी #शशांक_कुमार_सावन।
— Karnal Police (@PoliceKarnal) August 1, 2023
शांति व कानून एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें जिला पुलिस का सहयोग।@police_haryana @igkarnal @shashanksawan pic.twitter.com/Ez3lUqyLLi
ये भी पढ़ें: हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, हाथ में लाठी और डंडे, देखें वीडियो
करनाल में पुलिस की पैनी नजर: नूंह में सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए करनाल पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और एहतियातन करनाल पुलिस की फोर्स को ताऊ देवी लाल चौक पर तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा जिले की तमाम फोर्स को भी स्टैंड टू रखा गया है. ताऊ देवी लाल चौक पर हनुमान मंदिर के पास करनाल पुलिस की फोर्स को तैनात किया गया है. करनाल मधुबन पुलिस एकेडमी से भी आज सुबह ही 400 पुलिसकर्मियों को मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद के आस पास तैनाती के लिए भेजा गया है. करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी तरह की कोई अफवाह न फैलाई जाए.
-
#पुलिस_उपायुक्त_मुख्यालय_सोनीपत श्री वीरेन्द्र सिँह एच.पी.एस. ने #अनियोजित_जुलूसों के सम्बन्ध में #धारा_144_CrPC के तहत पूर्व अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के #सार्वजनिक_जुलूस पर #रोक के #आदेश जारी किए हैं@DGPHaryana@police_haryana @DcpGohana pic.twitter.com/JvAffLgfqo
— Sonipat Police (@SonipatPolice) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#पुलिस_उपायुक्त_मुख्यालय_सोनीपत श्री वीरेन्द्र सिँह एच.पी.एस. ने #अनियोजित_जुलूसों के सम्बन्ध में #धारा_144_CrPC के तहत पूर्व अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के #सार्वजनिक_जुलूस पर #रोक के #आदेश जारी किए हैं@DGPHaryana@police_haryana @DcpGohana pic.twitter.com/JvAffLgfqo
— Sonipat Police (@SonipatPolice) August 1, 2023#पुलिस_उपायुक्त_मुख्यालय_सोनीपत श्री वीरेन्द्र सिँह एच.पी.एस. ने #अनियोजित_जुलूसों के सम्बन्ध में #धारा_144_CrPC के तहत पूर्व अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के #सार्वजनिक_जुलूस पर #रोक के #आदेश जारी किए हैं@DGPHaryana@police_haryana @DcpGohana pic.twitter.com/JvAffLgfqo
— Sonipat Police (@SonipatPolice) August 1, 2023
पानीपत में सुरक्षा कड़ी: पानीपत एसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस के जवानों को ग्रुप बनाकर चिन्हित जगहों पर खड़ा किया गया है, जहां उपद्रव होने की संभावना जताई जा रही है. एएसपी मयंक मिश्रा ने चेतावनी दी है अगर सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि पानीपत जिले से बृज मंडल यात्रा में 100 श्रद्धालुओं का जत्था शामिल हुआ था. हिंसा भड़कने के बाद पानीपत के एक युवक की हिंसा में मौत हो गई. बाकी 99 लोग देर रात पानीपत पहुंच गए. हिंसा में मारे गए पानीपत की नूर वाला कॉलोनी के अरविंद के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.
-
आम जनता से अपील मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट आगे फॉरवर्ड ना करें - होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
— Bhiwani Police (@BhiwaniPolice) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर पैनी नजर रखी जा रही है।@anilvijminister @police_haryana @igrohtak pic.twitter.com/a8txrsxMaU
">आम जनता से अपील मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट आगे फॉरवर्ड ना करें - होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
— Bhiwani Police (@BhiwaniPolice) July 31, 2023
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर पैनी नजर रखी जा रही है।@anilvijminister @police_haryana @igrohtak pic.twitter.com/a8txrsxMaUआम जनता से अपील मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट आगे फॉरवर्ड ना करें - होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
— Bhiwani Police (@BhiwaniPolice) July 31, 2023
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर पैनी नजर रखी जा रही है।@anilvijminister @police_haryana @igrohtak pic.twitter.com/a8txrsxMaU
भिवानी में पुलिस का सख्त पहरा: भिवानी के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने कहा पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. उन्होंने लोगों से अपील है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक या अन्य आपत्तिजनक फोटो या वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर ना डालें और ना ही दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड करें. किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर पुलिस को तुरंत जानकारी दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.