ETV Bharat / state

Villagers Protest In Sonipat: भिगान टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, नेशनल हाईवे 44 पर लगाया जाम, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

Villagers Protest In Sonipat: बुधवार को सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर मुरथल गांव के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद लोगों को हिरासत में लेकर मुरथल पुलिस थाना ले जाया गया.

villagers protest in sonipat
villagers protest in sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2023, 3:40 PM IST

भिगान टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सोनीपत: नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर मुरथल गांव लोगों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और जिला पार्षदों को हिरासत में लिया और उनको मुरथल थाना ले गई.

ये भी पढ़ें- भिगान टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, बीजेपी सांसद की कार रोकी, नायब सैनी के निजी सचिव से की बदसलूकी

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई को नाजायज बताया और जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों की मांग है कि टोल प्लाजा के आसपास के गांवों को टोल फ्री किया जाए. टोल कर्मचारियों की गुंड़ागर्दी बंद हो. हाल ही में नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों की गुंडागर्दी की खबर सामने आई. बीते दिनों टोल कर्मचारियों ने दंपति के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. जिसके बाद बीजेपी नेताओं के साथ टोल कर्मचारियों की झड़प हुई.

इन घटनाओं के बाद से ग्रामीण इस टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग लेकर मुरथल गांव के लोगों ने भिगान टोल प्लाजा पर धरना दिया. ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 44 को जाम कर जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और पार्षदों पर लाठियां भांजी. इसके बाद कई ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. फिलहाल भिगान टोल प्लाजा सुचारू रूप से जारी है. ग्रामीणों का प्रदर्शन खत्म हो गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी! कार सवार युवक को जमकर पीटा

ग्रामीणों का कहना है कि हम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के तहत अपने गांव की गाड़ियों का टोल माफ करवाना चाहते हैं, लेकिन अब पुलिस ने उन पर गलत तरीके से लाठीचार्ज किया है. बता दें कि मुरथल गांव के लोगों ने कई दिन पहले टोल प्लाजा प्नबंधन को धरने की चेतावनी दी थी. इसी के तहत अपनी मांगों को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया. एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि गांव मुरथल के ग्रामीण टोल पर धरना देने पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने टोल पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है, सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

भिगान टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सोनीपत: नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर मुरथल गांव लोगों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और जिला पार्षदों को हिरासत में लिया और उनको मुरथल थाना ले गई.

ये भी पढ़ें- भिगान टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, बीजेपी सांसद की कार रोकी, नायब सैनी के निजी सचिव से की बदसलूकी

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई को नाजायज बताया और जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों की मांग है कि टोल प्लाजा के आसपास के गांवों को टोल फ्री किया जाए. टोल कर्मचारियों की गुंड़ागर्दी बंद हो. हाल ही में नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों की गुंडागर्दी की खबर सामने आई. बीते दिनों टोल कर्मचारियों ने दंपति के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. जिसके बाद बीजेपी नेताओं के साथ टोल कर्मचारियों की झड़प हुई.

इन घटनाओं के बाद से ग्रामीण इस टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग लेकर मुरथल गांव के लोगों ने भिगान टोल प्लाजा पर धरना दिया. ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 44 को जाम कर जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और पार्षदों पर लाठियां भांजी. इसके बाद कई ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. फिलहाल भिगान टोल प्लाजा सुचारू रूप से जारी है. ग्रामीणों का प्रदर्शन खत्म हो गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी! कार सवार युवक को जमकर पीटा

ग्रामीणों का कहना है कि हम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के तहत अपने गांव की गाड़ियों का टोल माफ करवाना चाहते हैं, लेकिन अब पुलिस ने उन पर गलत तरीके से लाठीचार्ज किया है. बता दें कि मुरथल गांव के लोगों ने कई दिन पहले टोल प्लाजा प्नबंधन को धरने की चेतावनी दी थी. इसी के तहत अपनी मांगों को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया. एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि गांव मुरथल के ग्रामीण टोल पर धरना देने पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने टोल पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है, सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.