सोनीपत: गोहाना के भावड गांव में खेतों की रखवाली करने वाले व्यक्ति की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार कई दिन पहले आरोपी निरंजन को गिरफ्तार किया था और उसको कोर्ट में पेश करने के बजाय बुरी तरह पीटा गया है. गांव के ग्रामीण इकट्ठा होकर गोहाना लघु सचिवालय में पहुंचे और पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और उचित कार्रवाई के लिए गोहाना एसडीएम को ज्ञापन दिया है.
ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को निरंजन नाम के युवक को हत्या के आरोपी को पुलिस ने गांव महावर से गिरफ्तार किया था, लेकिन अभी तक कोर्ट में पेश नहीं किया है और लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही है. हम मांग करते हैं डीएसपी और एसडीम के नेतृत्व में पूछताछ की जाए. इसी को लेकर गोहाना एसडीएम को ज्ञापन दिया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:सिरसा: पुलिस को गश्त के दौरान सुभाष चौक से पकड़े गए युवक से बरामद हुई पिस्तौल
वहीं गोहाना एसडीम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि गांव भावड में 14 फरवरी में मर्डर हुआ था. उसमें ग्रामीणों की मांग है कि नाजायज तरीके से किसी के ऊपर केस ना बने इसके लिए डीएसपी से बात की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जो उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़ में व्यापारियों ने किया हंगामा, बोले- आंदोलन की आड़ में हो रही लूट की कोशिश