सोनीपत: जिले के कस्बे राई के गांव गढ़ी बाला के पास सीएलसी नहर में दरार आने से गांव और सिंचाई विभाग में हडंकप मच गया. जैसे ही नहर में दरार की खबर मिली तो पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लेने लगे. इसी नहर के जरिए दिल्ली को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है.
बताया जा रहा है कि मुनक नहर से दिल्ली को पीने का पानी की सप्लाई करने वाली नहर में रात करीब एक बजे के आसपास दरार आने से पानी का रिसाव शुरू हो गया. नहर सीमेंट की बनी होने की वजह से बड़ी दरार नहीं हुई लेकिन फिर भी ग्रामीणों का कहना है कि नहर में दरार आने से एक बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि अभी तक कोई बड़ी दिक्कत नहीं आई और समय रहते सिंचाई विभाग द्वारा नहर में आई दरार को बंद करने काम किया जा रहा है.
सोनीपत सिंचाई विभाग में कार्यरत जेई ने बताया कि ये इस नहर के जरिए पानी हरियाणा से दिल्ली को सप्लाई किया जाता है. नहर में एक जगह ज्वाइंट में दरार आई है जिसकी वजह से पानी का रिसाव शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि अभी इस दरार को ठीक करने का काम किया जा रहा है क्योंकि नहर के दोनों तरफ कोई भी रास्ता नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली को जाने वाले पानी में कोई दिक्कत नहीं आई है और सिंचाई विभाग द्वारा आई दरार को बंद करने काम किया जा रहा है.
वहीं गांव के सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि उसे रात को एक बजे के आसपास सूचना मिली थी कि नहर में दरार आ गई है. उन्होंने बताया कि जब तक वो नहर पर पहुंचे तो पुलिस और सिंचाई विभाग के कर्मचारी पहले से यहां पर मौजूद थे. इस नहर में पानी हर समय चलता रहता है और इस दरार से गांव को काफी नुकसान हो सकता था.
ये भी पढ़िए: आजादी से अभी तक पुल का इंतजार कर रहा है सिरसा का ये गांव