सोनीपत: देश और प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के मामलों में हो रहे इजाफे का एक मुख्य कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन न करने को भी बताया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान गोहाना क्षेत्र के ग्रामीण लोग सरपंच से मोहर लगवा कर शहर में सामान खरीदने के लिए आ रहें हैं. लोग सरकार और प्रशासन के आदेश की अवेहला कर शहर में घूमते देखे जा रहें हैं.
लॉकडाउन के दौरान गोहाना प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लिए सब्जी वैंडरों की व्यवस्था की गई है. जो गांव – गांव जाकर सब्जी बेच रहें हैं. साथ ही राशन के लिए भी व्यवस्था की गई है. लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र से लोग गांव के सरपंच से मोहर लगवा कर शहर में घूम रहें हैं. प्रशासन ने सरपंचों को हिदायत देते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सरपंच की मोहर मायने नही रखती. आगे से इसका ध्यान रखा जाए. सरकार और प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र से लोग सरपंच की मोहर लगवाकर शहर में सामान खरीदने के लिए आ रहें हैं. लॉकडाउन के दौरान सरपंचों द्वारा लगाई गई मोहर मान्य नही है.साथ ही जिला उपायुक्त ने सरपंचो को हिदायद देते हुए कहा कि आगे से अगर कोई व्यक्ति सरपंच की मोहर के साथ दिखई देता है तो सरपंच के खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी. साथ ही जिला उपायुक्त ने लोगों से सरकार और प्रशासन के आदेश का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में सैनिटाइजर पर छपे सीएम और डिप्टी सीएम के फोटो, विपक्ष हुआ हमलावर
देश और दुनिया में कोरोना लगातार तेज गति से फैल रहा है. प्रतिदिन कोरोना से मरने वाले लोगों के आंकड़ो में बढ़त देखने को मिल रही है. देश और दुनिया इस महामारी से बचाव के उपाय तलास रही है. लेकिन हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के लोग ना तो कोरोना के कहर से डर रहें हैं. और ना ही सरकार और प्रशासन का डर इन लोगों में देखने को मिल रहा है.सरकार लोगों लगातार अपील करते हुए कह रही है कि लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकले. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं.