सोनीपत: गन्नौर थाने में आने वाले गांव भांवर में बिजली चेकिंग करने गई बिजली निगम की टीम के साथ गांव के कुछ लोगो ने मारपीट कर दी. हमलावरों ने बिजली कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीनकर तोड़ दिए. बिजलीकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. इस हमले में निगम के जेई और लाइनमैन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया.
बिजली निगम के ग्रामीण एसडीओ ने मामले की शिकायत गन्नौर थाने में दी है. निगम के ग्रामीण एसडीओ अभिषेक कौशिक ने बताया कि निगम द्वारा बिजली चोरी पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत जेई नीरज, जेई यशपाल, जेई महिपाल, जेई नरेंद्र, लाईनमैन जोगिंद्र, एएलएम आशीष, एएलएम अंकित, एएलएम सतीश, चालक मुकेश की टीम बनाई गई.
टीम बुधवार की शाम 7 बजे भांवर गांव में चेकिंग करने गई थी. इस दौरान गांव में पानी के पंप के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर पर तार डाल कर मशरूम फार्म संचालक बिजली की चोरी कर रहे थे. जब टीम ने तार हटाने की कोशिश की तो गांव के रोहित और राकेश वहां आए और उनका विरोध किया. उन्होंने कहा कि वह रोज तार लगाकर मशरूम फार्म पर बिजली सप्लाई करते हैं.
टीम जब तार हटाने लगी तो रोहित और राकेश ने 4-5 व्यक्तियों को भी वहां बुला लिया और उन्होंने सरकारी काम में बाधा डालकर निगम की टीम के साथ मारपीट की. आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनके फोन भी तोड़ दिए. इस हमले में जेई नीरज और लाइनमैन जोगिंद्र घायल हो गए. इसके बाद टीम किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गई.
इस मामले में जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर रोहित, राकेश और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 492 टीमों ने 20 हजार से ज्यादा कनेक्शन को पकड़ा
ये भी पढ़ें- बिजली चोरी के मुद्दे पर सीएम का बड़ा बयान, किसानों को डराना और धमकाना ठीक नहीं, सर्कुलर वापस लेने के आदेश
ये भी पढ़ें- बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने घेरा, किया विरोध
ये भी पढ़ें- हरियाणा में इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी, पकड़ी गई रिकॉर्ड चोरी, करोड़ों का जुर्माना