सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में टोल मांगने पर दंबग युवकों ने हंगामा करना शुरु कर (Uproar over Bhigan toll of Sonipat ) दिया. सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 स्थित भिगान टोल प्लाजा का मामला है. जहां चार कारों में सवार होकर आए 10 युवकों ने टोल लेन को जाम कर दिया. यही नहीं आरोप यह भी है कि दबंगों ने सूचना पर पहुंचे टोल मैनेजर को हथकड़ी लगाकर अगवा करने की कोशिश की.
विरोध करने पर मैनेजर और उनकी टीम के सदस्यों की युवकों ने पिटाई कर (Sonipat Crime News) दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की. आरोपी खुद को यूनिवर्सल लॉ ग्रुप के सदस्य बता रहे थे. उन्होंने पहचान पत्र दिखाने और इंडिया के कानून को मानने से इंकार कर दिया. खबर ये भी है कि आरोपियों ने टोल मैनेजर को जान से मारने की धमकी भी दी.
फिलहाल, पुलिस ने सभी दस आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि दबंग आरोपियों की गाड़ी के आगे नंबर प्लेट पर यूएल सीटी लिखा है. पुलिस चेसिस नंबर के आधार पर जांच कर रही है. भिगान टोल प्लाजा के मैनेजर दीदार सिंह ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम पर टोल की चार लेन जाम होने की सूचना मिली थी. बताया गया कि चार कार टोल की अलग-अलग लेन को जाम करके खड़ी है. इससे जीटी रोड पर वाहनों की लाइन लगने लगी है. मौके पर पहुंचे मैनेजर ने उनको लेन से गाड़ियों को हटाने को (Dabang beat up in Haryana) कहा.
मैनेजर ने बताया कि वह टोल मांगने पर हंगामा कर रहे थे. इस दौरान एक पगड़ीधारी व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर मैनेजर को हथकड़ी लगा दी. साथ ही उसका अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया. इस दौरान टोल के अन्य कर्मचारी वहां पहुंच गए. इसके बाद कार सवार लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. सूचना पाकर डायल-112 और मुरथल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आरोप है कि हमलावरों ने पुलिस टीम से धक्का-मुक्की की और हवलदार कृष्ण की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से आठ हथकड़ी और एक कृपाण भी मिली (Haryana Crime News) है.
यह भी पढ़ें-सोनीपत में ऑटो और बाइक की टक्कर, 2 लोगों की मौत, 4 घायल