सोनीपत: जिले के बीसवां मील के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई. हादसे में ट्रक के परिचालक की जिंदा जलकर मौत हो (Conductor burnt alive in Sonipat) गई. सूचना के बाद पहुंची राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया है और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में फोबा गांव के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पिता ट्रांसपोर्टर है. वह अपने ट्रक में कश्मीर से आलू भरकर चला था. गाड़ी पर उसका चचेरा भाई जितेंद्र (32) भी उसके साथ था. उन्होंने बताया कि उसके आगे उसकी ही ट्रांसपोर्ट की गाड़ी सेब लेकर चल रही थी. उसे ताजप्रीत चला रहा था.
जब वह मंगलवार करीब साढ़े पांच बजे बीसवां मील स्थित खेलकूद स्कूल के पास पहुंचा तो आगे चल रहे ताजप्रीत ने गाड़ी की अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे उसकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई. जिससे उनका ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग (Truck caught fire in Sonipat) गई. ट्रक का क्लीनर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से जितेंद्र सिंह अंदर ही फंस गया और आग में जलने से उसकी मौत हो गई.
हरमनप्रीत ने बताया कि उसने खिड़की खोलकर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. उसने मामले की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. जिस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने जितेंद्र सिंह के शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-यमुनानगर में युवक की हत्या से सनसनी, यमुना किनारे बोरे में बंद मिली लाश