सोनीपत: लॉकडाउन होने के बाद गोहाना प्रशासन अब आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने की तैयारी में जुटा हुआ है. प्रशासन ने दो जगहों को चिन्हित किया है, जहां आइसोलेशन वार्ड को तैयार किया जाएगा.
गोहाना के चर्चित राम शरणम आश्रम और कैनाल रेस्ट हाउस में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. बता दें कि गोहाना प्रशासन ने राम शरणम आश्रम को अपने अंडर ले लिया है और आइसोलेशन वार्ड बनाने की पूरी तैयारी शुरू हो गई है.
ये भी पढे़ं- 'हरियाणा कोविड रिलीफ' फंड का ऐलान, जानिए कैसे दे सकते हैं योगदान राशि
दरअसल, गोहाना प्रशासन ने ये निर्णय बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखकर लिया है. गोहाना नागरिक अस्पताल में एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि सरकार से निर्देश मिले हैं कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए गोहाना में भी आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ रही है.
बता दें, राम शरणम आश्रण में 72 बेड की व्यवस्था है और कैनाल रेस्ट हाउस में इतने ही बेड की व्यवस्था है. दोनों ही जगहों को स्वास्थ्य विभाग ने अपने अंडर ले लिया है. वहीं ये भी खबर है कि इसके बाद बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा.