सोनीपत: कोरोना वायरस का प्रकोप सोनीपत में भी लगातार जारी है और यहां तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब एक ही दिन में 2 नए मामले सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है.
इनमें एक शख्स तबलीगी जमाती है तो दूसरा फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है. दोनों को सोनीपत के सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. सोनीपत सीएमओ बीके राजौरा ने इस बात की पुष्टि की है.
सोनीपत जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों में लगातार बढ़ोतरी होना कहीं ना कहीं जिले के लिए एक खतरे की घंटी है क्योंकि सोनीपत जिले में अभी तक एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था और उस छात्रा ने कोरोना से जंग जीत ली थी, लेकिन आज सोनीपत जिले से एक साथ दो दो नए केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त