सोनीपत: गोहाना में रविवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. गोहाना में गांव चिढ़ाना के पास एक यूपी नंबर की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस सड़क हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही मृतक युवक रोहतक जिले के रहने वाले हैं. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सिर्फ रोहतक में 5 दिन में 40 मौतें