सोनीपत: कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का पहुंचना भी जारी है. इसी कड़ी में बीते बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर से दो सगे भाई साइकिल पर सवार होकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया.
दोनों भाइयों ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि हम अन्य किसानों से भी ये अपील करते हैं कि जिसके पास जो भी साधन हों वो उसे लेकर यहां पर पहुंचे और किसानों का समर्थन दें.
ये भी पढे़ं- जेजेपी ने किया संगठन का विस्तार: राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में नियुक्त किए प्रदेश अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों को बर्बाद करने में जुटी हुई है. अब समय आ गया है कि हमें खेतों से निकलकर सड़कों पर आना होगा. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की सभी मांगों को मान नहीं लेती तब तक वो इस आंदोलन का हिस्सा रहेंगे और धरने से नहीं उठेंगे.