सोनीपत: गन्नौर में अवैध हथियार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध हथियार विक्रेता सहित पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
अवैध हथियार के मामले में दो गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने अवैध हथियार विक्रेता सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो चुकी है. जिसमें एक आरोपी का नाम प्रिंस उर्फ रोहित है और दूसरे आरोपी का नाम संदीप है. दोनों सोनीपत के खुबडू क्षेत्र के रहने वाले हैं.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
जांच अधिकारी सतीश अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों और असामाजिक तत्वों की खोज में खुबड़ू गांव की सीमा पर मौजूद थे. तभी उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया, जिससे शक के आधार पर पूछताछ और तलाशी की. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर मिला.
ये भी पढ़ें- फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से युवक का कटा हाथ, मां ने अनिल विज से लगाई न्याय की गुहार
10 हजार में खरीदा था अवैध हथियार
इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसने इस अवैध हथियार को अपने ही गांव के सन्दीप नाम के शख्स से 10 हजार रुपये में खरीदा था. इस पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार विक्रेता संदीप को भी गिरफ्तार किया है.