सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने हत्या की कोशिश के दो आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार और बाइक बरामद की है. फिहलाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
गिरफ्तार आरोपियो की पहचान सुरेंद्र और सुमित के रूप में हुई है. जो थाना कलां गांव सोनीपत के रहने वाले हैं. दरअसल पुलिस को 31 अगस्त को सूचना मिली थी कि दीपक पुत्र धर्मबीर निवासी थाना खुर्द पर जानलेवा हमला किया गया है. दीपक ने आरोप लगाया था कि दोनों आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसपर फायरिंग की.
ये भी पढ़ें- बहाली की मांग लेकर PTI टीचर्स ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया
गनीमत रही कि दीपक की जान बाल-बाल बच गई. दीपक की शिकायत पर कारवाई करते हुए पुलिस ने छानबीन तेज की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया.