सोनीपत: केंद्र सरकार ने 2025 तक टीबी को खत्म करने की बात कही है. इसी कड़ी को लेकर ईटीवी की टीम ने गोहाना के एसटीएस मेडिकल अधिकारी से खास बातचीत की, जिसमें अधिकारी ने बताया गोहाना नागरिक अस्पताल में 250 मरीज है.
गोहाना में टीबी के मरीज
वहीं मुंडलाना पीएचसी की बात करें तो वहां पर 150 के करीब मरीज इलाज करा रहे हैं. दोनों को मिलाकर 400 के करीब मरीज फिलहाल टीबी का इलाज करा रहे हैं. डॉट्स की दवाई बिल्कुल टाइम पर आ रही है और मरीजों को दी जा रही है. केंद्र सरकार ने जो लक्ष्य रखा है वो अच्छा है ताकि टाइम पर टीबी की बीमारी जड़ से खत्म हो जाए.
ये भी पढ़ें- CID पर आमने-सामने विज और सीएम,खुलकर बैटिंग कर रहे गृह मंत्री तो सवालों से कन्नी काट रहे सीएम
6 महीने में खत्म टीबी की बीमारी
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसटीएस संदीप शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री का लक्ष्य टीबी को जड़ से खत्म करना है. टीबी की बीमारी का इलाज 6 महीने का है, समय पर इलाज करवाए तो बीमारी खत्म हो जाती है. गोहाना अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा है
ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज
गोहाना में टीबी का इलाज
अगर टीबी की बीमारी ज्यादा पुरानी हो तो इलाज का समय ज्यादा लगता है. लेकिन टाइम पर अगर इलाज करा लें, तो जल्दी से टीबी की बीमारी ठीक हो सकती है. ये कोई लाइलाज बीमारी नहीं है. बस समय पर इलाज हो तो मरीज के लिए ज्यादा अच्छा रहता है.