सोनीपत: गोहाना में कारोबार में घाटा होने से परेशान गांव घड़वाल निवासी ट्रांसपोर्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ट्रांसपोर्टर करीब दस दिन पहले एक ट्रक का एक्सीडेंट होने के बाद से परेशान था. परिजनों के अनुसार संदीप के दो ट्रकों के करीब चार लाख रुपये के चालान कट गए थे, जिससे वह तनाव में था. पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
ट्रकों का कटा था लाखों का चालान
संदीप के चाचा सतीश ने बताया कि संदीप के दो ट्रकों के बीते दिनों करीब तीन लाख रुपये के चालान कट गए थे. नुकसान अधिक बढ़ने से संदीप की परेशानी बढ़ती चली गई. वही मृतक की पत्नी ने बताया कि बुधवार शाम चार बजे संदीप ये बोलकर घर से निकला था कि वो नौ बजे घर वापस आ जाएगा. संदीप जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हो पाया.
संदीप ने लगाई फांसी
आपको बता दें कि संदीप ने रात के समय शहर में ट्रक यूनियन कार्यालय के पास एक कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली. गुरुवार सुबह परिजन और रिश्तेदार कमरे पर पहुंचे तो संदीप फंदे पर लटकता मिला. सूचना मिलने पर शहर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने के संकेत