सोनीपत: उत्तर भारत के तकनीकी शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए अब दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में इनकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी.
डीसीआरयूएसटी तकनीकी शिक्षकों की ट्रेनिंग करवाने वाला प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय बन गया है. विश्वविद्यालय में वित्त वर्ष के दौरान कम से कम दस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्रामों का आयोजन किया जाएगा.
आपको बता दें कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए टीचर ट्रेनिंग पॉलिसी बनाई थी. जिसके लिए देश भर में केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में डीसीआरयूएसटी को उत्तर भारत के तकनीकी शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए केंद्र बनाया है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का अर्धनग्न प्रदर्शन
अब उत्तर क्षेत्र के राज्यों के तकनीकी शिक्षक विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग करेंगे. डीसीआरयूएसटी तकनीकी शिक्षकों को ट्रेनिंग करवाने वाला प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय बन गया है. डीसीआरयूएसटी को टीचर ट्रेनिंग का केंद्र बनाने को लेकर एआईसीटीइ व डीसीआरयूएसटी के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए.
तकनीकी शिक्षकों को ट्रेनिंग के लाभ
- इससे तकनीकी शिक्षकों को शिक्षा की नवीनतम तकनीक की जानकारी मिलेगी.
- ट्रेनिंग का लाभ उठाकर तकनीकी शिक्षक अपने शिक्षण संस्थान में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करेंगे, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा.
- ट्रेंड टीचर्स अपनी क्लास को बखूबी हैंडल करना सीख लेते हैं.
- टीचर ट्रेनिंग में टीचर्स को अपने सब्जेक्ट मैटर की सटीक और समुचित जानकारी मिलती है और वे पढ़ाने की कला में विशेषज्ञ हो जाते हैं.
- टीचर ट्रेनिंग करने पर वे अपने विषय में एक्सपर्ट हो जाते हैं और इनके टीचिंग स्किल्स में निखार आ जाता है.
विद्यार्थियों को लाभ होगा
अच्छे तकनीकी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देंगे. गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी न केवल स्वयं उद्यमी बन सकेंगे, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगें.
राष्ट्र निर्माण में होती है शिक्षक की अहम भूमिका: कुलपति
कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है. हम शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कह सकते हैं. ट्रेंड टीचर्स दुनिया और परिस्थितियों के मुताबिक देश का निर्माण और पुनर्निर्माण कर सकते हैं.