ETV Bharat / state

ट्रैक्टर में ट्रक का इंजन लगाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचा किसान, क्षमता है 180 हॉर्स पावर - singhu border farmers protest

पंजाब के किसान गुरविंदर सिंह दिल्ली में ट्रक के इंजन वाला ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं. ये ट्रैक्टर भी परेड किसान गणतंत्र परेड में शामिल होगा. गुरविंदर को उम्मीद है कि सामान्य ट्रैक्टरों से चार गुना अधिक हॉर्स पावर वाला ये ट्रैक्टर मार्च में सबसे आगे चलेगा

truck engine tractor singhu border
truck engine tractor singhu border
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:54 PM IST

पानीपत: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन की अगली कड़ी अब गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों की परेड है. इस ट्रैक्टर परेड से पहले सिंघु बॉर्डर (सोनीपत) पर ट्रक के इंजन वाला ट्रैक्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

जालंधर (पंजाब) के बोपाराय के रहने वाले गुरविंदर सिंह ने ये ट्रैक्टर तैयार करवाया है. जिसकी क्षमता 180 हॉर्स पावर (hp) है. गुरविंदर को उम्मीद है कि सामान्य ट्रैक्टरों से चार गुना अधिक हॉर्स पावर वाला ये ट्रैक्टर मार्च में सबसे आगे चलेगा.

ट्रैक्टर में ट्रक का इंजन लगाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचा किसान, देखें वीडियो

किसान गुरविंदर ने बताया कि उन्होंने हॉलैंड ट्रैक्टर खरीदा था. जिस पर उन्होंने ट्रैक्टर के हैरो कंपीटिशन और टोचन मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए ढ़ाई साल पहले ट्रक का इंजन लगा रखा है.

ये भी पढे़ं- ऐसे निकलेगी किसानों की ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड, हरियाणा से जाएंगे 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर

ट्रैक्टर की पहले ताकत करीब 40 हॉर्स पावर थी. वहीं ट्रक का इंजन लगाने के बाद ये चौगुनी ताकत वाला हो गया है. ट्रैक्टर पर ट्रक का इंजन फिट करवाने में उनका करीब 25 लाख रुपया खर्च हुआ.

गुरविंदर ने बताया कि जबसे उन्होंने इस ट्रैक्टर पर ट्रक का इंजन रखा है, तबसे करीब 13 मुकाबले जीत चुके हैं. कोरोना के चलते लॉकडाउन से पहले उन्होंने 11 बाइक और एक क्रूज कार जीती. लॉकडाउन हटने के बाद मोहाली में हुए कंपीटिशन में भी ट्रैक्टर के मुकाबले में उन्होंने एक बाइक जीती.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट

पानीपत: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन की अगली कड़ी अब गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों की परेड है. इस ट्रैक्टर परेड से पहले सिंघु बॉर्डर (सोनीपत) पर ट्रक के इंजन वाला ट्रैक्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

जालंधर (पंजाब) के बोपाराय के रहने वाले गुरविंदर सिंह ने ये ट्रैक्टर तैयार करवाया है. जिसकी क्षमता 180 हॉर्स पावर (hp) है. गुरविंदर को उम्मीद है कि सामान्य ट्रैक्टरों से चार गुना अधिक हॉर्स पावर वाला ये ट्रैक्टर मार्च में सबसे आगे चलेगा.

ट्रैक्टर में ट्रक का इंजन लगाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचा किसान, देखें वीडियो

किसान गुरविंदर ने बताया कि उन्होंने हॉलैंड ट्रैक्टर खरीदा था. जिस पर उन्होंने ट्रैक्टर के हैरो कंपीटिशन और टोचन मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए ढ़ाई साल पहले ट्रक का इंजन लगा रखा है.

ये भी पढे़ं- ऐसे निकलेगी किसानों की ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड, हरियाणा से जाएंगे 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर

ट्रैक्टर की पहले ताकत करीब 40 हॉर्स पावर थी. वहीं ट्रक का इंजन लगाने के बाद ये चौगुनी ताकत वाला हो गया है. ट्रैक्टर पर ट्रक का इंजन फिट करवाने में उनका करीब 25 लाख रुपया खर्च हुआ.

गुरविंदर ने बताया कि जबसे उन्होंने इस ट्रैक्टर पर ट्रक का इंजन रखा है, तबसे करीब 13 मुकाबले जीत चुके हैं. कोरोना के चलते लॉकडाउन से पहले उन्होंने 11 बाइक और एक क्रूज कार जीती. लॉकडाउन हटने के बाद मोहाली में हुए कंपीटिशन में भी ट्रैक्टर के मुकाबले में उन्होंने एक बाइक जीती.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.