सोनीपत: करीब 2 महीने के बाद सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. क्योंकि सरकार ने सभी टोला पर टोल वसूलने के आदेश जारी कर दिए हैं.
आपको बता दें कि 3 कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने टोल को फ्री करवा दिया थे. अब हरियाणा सरकार के आदेश के बाद इन दोनों टोल प्लाजा पर टैक्स वसूला जाने लगा है.
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजा पर मैनेजर केशव ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश के बाद हमने टोल वसूलने का काम शुरू कर दिया है. यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.