ETV Bharat / state

कोरोना के खौफ के बीच सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे यात्री - सोनीपत कोरोना केस

रेलवे की ओर से 1 जून से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों से आने-जाने वाले सभी यात्रियों पर सोनीपत रेलवे और प्रशासन पैनी निगाह बनाए हुए हैं.

tight security at sonipat railway station due to corona virus
कोरोना पर सोनीपत प्रशासन अलर्ट, रखी जा रही हर यात्री पर नजर
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:20 PM IST

सोनीपत: स्पेशल ट्रेनों के मद्देनजर सोनीपत रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की ओर से पूरी एहतियात बरती जा रही है. पहले ही दिन से स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग का काम जारी है. स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सभी जरूरी निर्देशों का पालन पुलिस प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है. इसके अलावा एंट्री गेट पर पहुंचने वाले तमाम यात्रियों की पूरी डिटेल भी नोट की जा रही है.

बता दें कि सोनीपत रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सट्टा हुआ है. दिल्ली कनेक्शन और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के चलते सोनीपत में कोरोना के मामलों में खासा इजाफा हुआ है. ऐसे में रेलवे द्वारा 1 जून से जो स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, उन सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों पर रेलवे और जिला प्रशासन पैनी निगाह बनाए हुए है.

कोरोना पर सोनीपत प्रशासन अलर्ट, रखी जा रही हर यात्री पर नजर

स्टेशन पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की लिखित में जानकारी ली जाती है और मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें स्टेशन से बाहर आने दिया जा रहा है. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, रेलवे के कर्मचारी मुख्य द्वार पर तैनात हैं. स्टेशन पर आने और जाने के लिए सिर्फ एक ही द्वार खुला है. इसके अलावा बाकी के सभी रास्ते सभी लोगों के लिए बंद किए गए हैं. इस मुख्य द्वार पर पुलिस की कड़ी चौकसी भी जारी है.

ये भी पढ़िए: कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, अब तक 130 की मौत

गौरतलब है कि जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है. बुधवार को 37 नए मामले सामने आने के बाद सोनीपत में कुल मरीजों की संख्या 668 हो गई है. वहीं सोनीपत में 396 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा अबतक जिले में कोरोना से 9 लोगों की जान भी जा चुकी है.

सोनीपत: स्पेशल ट्रेनों के मद्देनजर सोनीपत रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की ओर से पूरी एहतियात बरती जा रही है. पहले ही दिन से स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग का काम जारी है. स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सभी जरूरी निर्देशों का पालन पुलिस प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है. इसके अलावा एंट्री गेट पर पहुंचने वाले तमाम यात्रियों की पूरी डिटेल भी नोट की जा रही है.

बता दें कि सोनीपत रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सट्टा हुआ है. दिल्ली कनेक्शन और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के चलते सोनीपत में कोरोना के मामलों में खासा इजाफा हुआ है. ऐसे में रेलवे द्वारा 1 जून से जो स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, उन सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों पर रेलवे और जिला प्रशासन पैनी निगाह बनाए हुए है.

कोरोना पर सोनीपत प्रशासन अलर्ट, रखी जा रही हर यात्री पर नजर

स्टेशन पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की लिखित में जानकारी ली जाती है और मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें स्टेशन से बाहर आने दिया जा रहा है. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, रेलवे के कर्मचारी मुख्य द्वार पर तैनात हैं. स्टेशन पर आने और जाने के लिए सिर्फ एक ही द्वार खुला है. इसके अलावा बाकी के सभी रास्ते सभी लोगों के लिए बंद किए गए हैं. इस मुख्य द्वार पर पुलिस की कड़ी चौकसी भी जारी है.

ये भी पढ़िए: कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, अब तक 130 की मौत

गौरतलब है कि जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है. बुधवार को 37 नए मामले सामने आने के बाद सोनीपत में कुल मरीजों की संख्या 668 हो गई है. वहीं सोनीपत में 396 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा अबतक जिले में कोरोना से 9 लोगों की जान भी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.