सोनीपत: कैलाशपुर गांव के पास सीआईए वन की टीम ने देर रात हत्या और लूट के मामले में आरोपी तीन इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. तीनों कार में सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्तौल और कार बरामद की है.
दरअसल, देर रात सीआईए की टीम सेक्टर-15 आउटर पर गश्त कर रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि दिल्ली नंबर की क्रूज कार में हथियारबंद बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. इस पर टीम ने तुरंत वाहनों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को क्रूज कार आती दिखाई दी.
पुलिस ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वो कैलाशपुर गांव की तरफ भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. कैलाशपुर गांव की सड़क बंद मिलने पर बदमाश उतरकर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस बीच चार से पांच फायर किए गए.
ये भी पढ़िए: पलवल में पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब
घायल बदमाशों की पहचान गांव मंडोरा निवासी मयंक, गांव हलालपुर निवासी रोहित उर्फ ढीला के रूप में हुई. उनके तीसरे साथी ने अपनी पहचान मंडोरा के आशीष उर्फ आशी के रूप में दी है. सोनीपत एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था और तीनों कैथल पुलिस के भी मोस्ट वांटेड थे. फिलहाल पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेनी की तैयारी कर रही है.