सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है. जानकारी मिली है कि भदाना गांव सोनीपत में एक परिवार में झगड़ा हो गया. इस दौरान 3 महीने की मासूम बच्ची की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई. आरोप है कि दादी ने अपनी तीन माह की पोती को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने दादा-दादी व चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, नहीं हुई शव की शिनाख्त
भदाना गांव सोनीपत के निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 अगस्त की शाम को करीब साढ़े 7 बजे मजदूरी कर घर लौटा. जहां उसे पता चला कि घरवालों ने घर की बिजली के तार हटा दिए हैं. वह बिजली की तार लगाने लगा तो उसकी मां, भाई और पिता रमेश के साथ बहस हो गई. कहासुनी के बाद सभी में झगड़ा हो गया. इस दौरान भाई ने राजेंद्र (शिकायतकर्ता) को पकड़ लिया और उसके पिता ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया.
राजेंद्र के मुताबिक, उसकी पत्नी की गोद में 3 माह की बच्ची थी. राजेंद्र की मां ने राजेंद्र की पत्नी की गोद से बच्ची को छीन लिया. जिसके बाद बच्ची की दादी ने उसे जमीन पर दो से तीन बार पटक दिया. बच्ची को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. राजेंद्र का कहना है कि उसके माता-पिता और भाई ने उसके साथ और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की है.
राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल आ रहा था, तो उसके माता-पिता और भाई ने उससे कहा कि अगर वो दोबारा घर वापस आया तो उसे भी जान से मार देंगे. राजेंद्र ने पुलिस को लिखित में दिया है कि घरेलू झगड़े के कारण उनकी बेटी जमीन पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. शनिवार को बच्ची की हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मी को बेच दी चोरी की कार, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
राजेंद्र ने भाई और माता-पिता के खिलाफ अपनी 3 माह की बच्ची की हत्या करने का केस दर्ज कराया है. राजेंद्र ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं कि उसकी झगड़े के दौरान बच्ची को उसकी पत्नी के हाथों से छीनकर जमीन पर पटक-पटक कर मार दिया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. जो भी जांच के दौरान तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. राजेंद्र की न ही लव मैरिज है, न ही कोर्ट मैरिज है. राजेंद्र की पत्नी तीसरी, चौथी जगह इसके पास आकर वैसे ही रह रही है. पुलिस को राजेंद्र व उसकी पत्नी के पास कोर्ट मैरिज, लव मैरिज, लिविन का कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला है. रमेश कुमार, सब इंस्पेक्टर