ETV Bharat / state

सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत

सोनीपत में कथित जहरीली शराब पीने की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई है. इन मौतों की खबर जब प्रशासन तक पहुंची, तो खलबली मच गई. पिछले 24 घंटे में सोनीपत पुलिस और सीएम फ्लाइंग टीम ने अवैध रूप से शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया.

Thirty people died in sonipat and panipat due to poisonous liquor
सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 7:31 AM IST

सोनीपत/हरियाणा: हरियाणा में नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और इस कारोबार का सेंटर सोनीपत जिला बना हुआ है. इस काले कारोबार की वजह से अब लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. सोनीपत में पिछले 3 दिनों में कथित जहरीली शराब पीने की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई है. ये लोग सोनीपत के इंडियन कॉलोनी और मयूर विहार कॉलोनी के रहने वाले थे. इलाके में मौजूद श्मशान घाट के पुजारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पिछले तीन दिनों में अंतिम संस्कार की संख्या अचानक बढ़ गई है.

सोनीपत मयूर विहार की गली नंबर 25 में रहने वाले रिंकू बताते हैं कि उनके पिता और उनके पिता के दोस्त दोनों ने शराब पी थी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. रिंकू प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए. इंडियन कॉलोनी के रहने वाले राजू ने भी अवैध शराब खरीदी थी. उसे पीने के बाद वो दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है. राजू के परिवार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उनका बेटा कभी-कभी शराब पीता था, लेकिन जैसे उसने शराब पी उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसकी हालत इतनी खराब हुई कि राजू को दिल्ली रैफर करना पड़ा.

सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत

परचून की दुकानों पर बिक रही है शराब!

ईटीवी भारत की टीम ने सोनीपत में अवैध शराब बिक्री और हो रही मौतों की पड़ताल की. बातचीत में एक शख्स ने कबूल किया कि सोनीपत के गोहाना बाइपास रोड पर परचून की दुकान पर खुले में शराब बिकती है और वो खुद सस्ती शराब लेकर पीता भी है. इस तरह की शराब बिक्री कई सालों से हो रही है.
ये भी पढ़ें- खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार

पिछले 24 घंटे में कई शराब फैक्ट्रियों पर पड़ी रेड

सोनीपत में हो रही मौतों की खबर जब प्रशासन तक पहुंची, तो खलबली मच गई. पिछले 24 घंटे में सोनीपत पुलिस और सीएम फ्लाइंग टीम ने ज्वॉइंट कार्रवाई करते हुए मुहाना थाना क्षेत्र के गांव नैना ततारपुर और खरखोदा से अवैध रूप से शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया. इन दोनों कार्रवाई में एक अंकित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया, अब सोनीपत पुलिस और सीएम फ्लाइंग की टीमें लगातार इस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है. ईटीवी भारत की टीम ने सीएम फ्लाइंग के अधिकारी से भी इस बारे में सवाल किया.

ये पढ़ें- जहरीली शराब पर आमने-सामने नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम!

पानीपत में भी गंवाई 5 लोगों ने जान

जहरीला शराब का ये धंधा केवल सोनीपत में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चल रहा है. पानीपत में भी जहरीली शराब पीने से 5 लोगो की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पानीपत के गांव धनसोली गांव में अवैध खुर्दे में मिलावटी शराब बेची जा रही है. शराब के ठेके से सस्ते दाम पर ये मिलावटी शराब बेची जाती है. गांव के 7 से 8 लोगों की ये शराब पीने से तबियत खराब हुई, जिसमें 4 लोगो की मौत जहरीली शराब पीने से बताई जा रही है. जबकि 1 की हालत गंभीर है.

एक साल से सामने आ रहे हैं अवैध शराब के मामले

जहरीली शराब पीने की वजह से जिस तरह से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं, अंदेशा है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं जिससे पता चलता है कि प्रदेश में नकली शराब बेचने वालों का नेटवर्क बढ़ चुका है. लॉकडाउन के दौरान भी पानीपत और सोनीपत में अवैध शराब की तस्करी की खबरें सामने आई थीं, ऐसे में अब शराब पीने वाले की मौतें ये साबित करती हैं कि प्रदेश में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग नकली शराब के कारोबार पर नकेल कसने में कमजोर साबित हो रही हैं.

ये पढ़ें- सोनीपत में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत ! श्मशान घाट पर बढ़ी शवों की संख्या

ये पढ़ें- सोनीपत में शराबी का कबूलनामा, सस्ती के चक्कर में खरीदते हैं अवैध शराब

सोनीपत/हरियाणा: हरियाणा में नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और इस कारोबार का सेंटर सोनीपत जिला बना हुआ है. इस काले कारोबार की वजह से अब लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. सोनीपत में पिछले 3 दिनों में कथित जहरीली शराब पीने की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई है. ये लोग सोनीपत के इंडियन कॉलोनी और मयूर विहार कॉलोनी के रहने वाले थे. इलाके में मौजूद श्मशान घाट के पुजारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पिछले तीन दिनों में अंतिम संस्कार की संख्या अचानक बढ़ गई है.

सोनीपत मयूर विहार की गली नंबर 25 में रहने वाले रिंकू बताते हैं कि उनके पिता और उनके पिता के दोस्त दोनों ने शराब पी थी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. रिंकू प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए. इंडियन कॉलोनी के रहने वाले राजू ने भी अवैध शराब खरीदी थी. उसे पीने के बाद वो दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है. राजू के परिवार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उनका बेटा कभी-कभी शराब पीता था, लेकिन जैसे उसने शराब पी उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसकी हालत इतनी खराब हुई कि राजू को दिल्ली रैफर करना पड़ा.

सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत

परचून की दुकानों पर बिक रही है शराब!

ईटीवी भारत की टीम ने सोनीपत में अवैध शराब बिक्री और हो रही मौतों की पड़ताल की. बातचीत में एक शख्स ने कबूल किया कि सोनीपत के गोहाना बाइपास रोड पर परचून की दुकान पर खुले में शराब बिकती है और वो खुद सस्ती शराब लेकर पीता भी है. इस तरह की शराब बिक्री कई सालों से हो रही है.
ये भी पढ़ें- खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार

पिछले 24 घंटे में कई शराब फैक्ट्रियों पर पड़ी रेड

सोनीपत में हो रही मौतों की खबर जब प्रशासन तक पहुंची, तो खलबली मच गई. पिछले 24 घंटे में सोनीपत पुलिस और सीएम फ्लाइंग टीम ने ज्वॉइंट कार्रवाई करते हुए मुहाना थाना क्षेत्र के गांव नैना ततारपुर और खरखोदा से अवैध रूप से शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया. इन दोनों कार्रवाई में एक अंकित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया, अब सोनीपत पुलिस और सीएम फ्लाइंग की टीमें लगातार इस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है. ईटीवी भारत की टीम ने सीएम फ्लाइंग के अधिकारी से भी इस बारे में सवाल किया.

ये पढ़ें- जहरीली शराब पर आमने-सामने नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम!

पानीपत में भी गंवाई 5 लोगों ने जान

जहरीला शराब का ये धंधा केवल सोनीपत में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चल रहा है. पानीपत में भी जहरीली शराब पीने से 5 लोगो की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पानीपत के गांव धनसोली गांव में अवैध खुर्दे में मिलावटी शराब बेची जा रही है. शराब के ठेके से सस्ते दाम पर ये मिलावटी शराब बेची जाती है. गांव के 7 से 8 लोगों की ये शराब पीने से तबियत खराब हुई, जिसमें 4 लोगो की मौत जहरीली शराब पीने से बताई जा रही है. जबकि 1 की हालत गंभीर है.

एक साल से सामने आ रहे हैं अवैध शराब के मामले

जहरीली शराब पीने की वजह से जिस तरह से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं, अंदेशा है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं जिससे पता चलता है कि प्रदेश में नकली शराब बेचने वालों का नेटवर्क बढ़ चुका है. लॉकडाउन के दौरान भी पानीपत और सोनीपत में अवैध शराब की तस्करी की खबरें सामने आई थीं, ऐसे में अब शराब पीने वाले की मौतें ये साबित करती हैं कि प्रदेश में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग नकली शराब के कारोबार पर नकेल कसने में कमजोर साबित हो रही हैं.

ये पढ़ें- सोनीपत में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत ! श्मशान घाट पर बढ़ी शवों की संख्या

ये पढ़ें- सोनीपत में शराबी का कबूलनामा, सस्ती के चक्कर में खरीदते हैं अवैध शराब

Last Updated : Nov 6, 2020, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.