सोनीपत: खरखोदा पुलिस थाना सोनीपत की टीम ने किसानों के खेतों से मोटर और पंखे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के सामान को बरामद करने का प्रयास करेगी. पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी झज्जर जिले के हैं और दो आरोपी सोनीपत के गांव गोपालपुर के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार खरखोदा थाना पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध घूम रहे चार युवकों पर शक हुआ था. इस पर पुलिस ने जब इन्हें पूछताछ के लिए पास बुलाने का इशारा किया तो ये पुलिस को देखकर भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए युवकों की पहचान साहिल, सागर, सिकंदर और भूपेंद्र के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : हिसार में दिनदहाड़े 2.20 लाख की सरसों चोरी, शातिर चोरों का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान
पुलिस पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि यह किसानों के खेतों से मोटर और पंखे चोरी करने का काम करते थे. इनके पास से चार पंखे और मोटर भी बरामद हुई हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपियों से चार चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
ये भी पढ़ें : रोहतक में सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, धार्मिक यात्रा पर गया था परिवार
सोनीपत में चोर गिरोह पकड़ने के मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि खरखोदा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी किसानों के खेतों में चोरी करने का काम करते थे. इन आरोपियों में से एक आरोपी पर सोनीपत सिटी और सदर पुलिस थाना सोनीपत में मामला दर्ज है.